ETV Bharat / state

अंबाला में भरे जाएंगे बिजली के बिल, 50 फीसदी स्टाफ के साथ खुले दफ्तर - ambala news in hindi

लॉकडाउन में सरकारी आदेश के बाद उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के दफ्तर खुल गए हैं. बिजली वितरण निगम के दफ्तर में 50 फीसदी कर्मचारियों की हाजिरी के साथ काम शुरू हो गया है. लॉकडाउन के बाद जनता को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने के लिए 66 केवीए सब स्टेशन बनाया जा रहा है.

northern haryana electricity distribution corporation encouraging customers to pay bill
northern haryana electricity distribution corporation encouraging customers to pay bill
author img

By

Published : May 13, 2020, 10:59 PM IST

अंबाला: लॉकडाउन में बिजली विभाग सतर्क हो गया है. अब 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ जनता को सुविधाएं देने का काम शुरू कर दिया है. पहले बिजली उपभोक्ताओं को बिना रीडिंग के एस्टीमेट बिल भेजे गए थे, लेकिन अब उपभोक्ताओं को रीडिंग वाले बिल भेजने की व्यवस्था शुरू की जा रही है. उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता ने इस बात की जनाकरी दी.

उन्होंने बताया कि पहले लॉकडाउन के दौरान रीडिंग नहीं ले पाए थे. अब ठेकेदार के कर्मी घर-घर बिजली रीडिंग लेकर बिल भेजेंगे. जिनके पहले गलत बिल आ गए थे, उन्हें अब सही करके बिल भरने की अपील की जा रही है. ग्राहक बिल भरने के बाद मिले राजस्व से देश और विभाग को मदद मिलेगी और काम सुचारु चल पाएगा.

अंबाला में भरे जाएंगे बिजली के बिल, 50 फीसदी स्टाफ के साथ खुले दफ्तर

लॉकडाउन के दौरान सब कुछ बंद होने से लेबर की समस्या के चलते 66 केवीए सब स्टेशन का काम बंद हो गया था. जिसे अब शुरू कर दिया गया है. इसके बनने के बाद केंट में बिजली कटने की समस्या से छुटकारा मिलेगा. केंट में लगे पुराने लोहे के पोल को हटाकर उनकी जगह नए सीमेंट के पोल गाड़े जा रहे हैं. अब उनमे नई बिजली वायरिंग की जा रही है. इससे लाइन लॉस से छुटकरा मिलेगा और लोगों को निर्बाध बिजली मिलेगी.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

अंबाला: लॉकडाउन में बिजली विभाग सतर्क हो गया है. अब 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ जनता को सुविधाएं देने का काम शुरू कर दिया है. पहले बिजली उपभोक्ताओं को बिना रीडिंग के एस्टीमेट बिल भेजे गए थे, लेकिन अब उपभोक्ताओं को रीडिंग वाले बिल भेजने की व्यवस्था शुरू की जा रही है. उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता ने इस बात की जनाकरी दी.

उन्होंने बताया कि पहले लॉकडाउन के दौरान रीडिंग नहीं ले पाए थे. अब ठेकेदार के कर्मी घर-घर बिजली रीडिंग लेकर बिल भेजेंगे. जिनके पहले गलत बिल आ गए थे, उन्हें अब सही करके बिल भरने की अपील की जा रही है. ग्राहक बिल भरने के बाद मिले राजस्व से देश और विभाग को मदद मिलेगी और काम सुचारु चल पाएगा.

अंबाला में भरे जाएंगे बिजली के बिल, 50 फीसदी स्टाफ के साथ खुले दफ्तर

लॉकडाउन के दौरान सब कुछ बंद होने से लेबर की समस्या के चलते 66 केवीए सब स्टेशन का काम बंद हो गया था. जिसे अब शुरू कर दिया गया है. इसके बनने के बाद केंट में बिजली कटने की समस्या से छुटकारा मिलेगा. केंट में लगे पुराने लोहे के पोल को हटाकर उनकी जगह नए सीमेंट के पोल गाड़े जा रहे हैं. अब उनमे नई बिजली वायरिंग की जा रही है. इससे लाइन लॉस से छुटकरा मिलेगा और लोगों को निर्बाध बिजली मिलेगी.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.