अंबाला: पूरा देश बेसब्री से कोरोना वैक्सीन के इंतजार में है. इसी बीच हरियाणा के रोहतक से राहत की खबर सामने आई है. रोहतक पीजीआई में चल रहे कोरोना वैक्सीन के ट्रायल का पहला फेज पूरा हो चुका है और इसके शुरुआती नतीजों को देखकर इसे सफल ट्रायल माना जा रहा है. ईटीवी भारत ने अंबाला के उस युवक से भी बातचीत की, जिसके ऊपर रोहतक पीजीआई में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल हो रहा है.
अंबाला के रहने वाले अरुण पर कोरोना वैक्सीन के पहले फेज का ट्रायल पूरा हो चुका है. अब तक अरुण पर कोरोना वैक्सीन दो बार इंजेक्ट की गई है. फिलहाल वैक्सीन का अरुण पर कोई दुष्प्रभाव नजर नहीं आया है. अरुण ने बताया कि उस पर हुए ट्रायल को सफल माना जा रहा है, क्योंकि उसके शरीर पर वैक्सीन का कोई भी दुष्प्रभाव अब तक नहीं दिखा है.
ये भी पढ़िए: रोहतक में को-वैक्सीन के प्रथम फेज के वैक्सीनेशन का काम खत्म
अरुण ने जानकारी दी कि रोहतक पीजीआई में 80 से ज्यादा लोगों पर कोरोना वैक्सीन के ट्रायल किए गए हैं और अब सितंबर के महीने में इसके ट्रायल का दूसरा फेज शुरू किया जाएगा.
अरुण के पिता ने कहा कि उनका बेटा देश के लिए काम कर रहा है. जिससे वो बेहद खुश हैं. अगर दवाई बन जाती है तो उससे पूरे देश का इलाज होगा. उन्होंने कहा कि डर की बात नहीं है, क्योंकि जो अच्छा काम करता है उसके साथ हमेशा अच्छा ही होता है.