ETV Bharat / state

अंबाला: शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ, मंदिरों-बाजारों में श्रद्धालुओं की भीड़ - haryana news in hindi

शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर यानी आज रविवार से शुरु हो गए है. वहीं मंदिरों को बिजली की रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गए है. बाजारो में व्रत के लिए पूजा सामग्री खरीदने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ आई है.

शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 9:04 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 9:21 AM IST

अंबाला: नवरात्रि एक ऐसा पावन अवसर है जिसे पूरे भारत वर्ष में मनाया जाता है. नवरात्रि के 9 दिनों में देवी के 9 स्वरूपों की अराधना की जाती है. वहीं इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर यानी आज रविवार से शुरू होकर 07 अक्‍टूबर तक चलेंगे. अंबाला के बाज़ारों में लोग अपने घर में नवरात्रि में इस्तेमाल होने वाला पूजा का सामान खरीदते नजर आये.

शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ,देखें वीडियो

सदर थाने चौक,काली बाड़ी मंदिर के बाहर पूजन सामग्री की दुकाने सज गयी है. वहीं मंदिरों को बिजली की रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. काली बाड़ी मंदिर भव्य रूप से सजाये गए है. बाज़ारो में व्रत के लिए पूजा सामग्री खरीदने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ आई है. बाजार में नवरात्रों के लिए सामान ख़रीदती महिला ने बताया कि वो मां का सिंहासन सजाने और व्रत के काम में आने वाली सामग्री लेने आई है. वो पूरे नौ नवरात्रे रखते है. जिससे घर में सुख-शान्ति रहती है.

दुकानों पर लगा श्रद्धालुओं का जमावड़ा
अंबाला के बाजार में दुकान लगाने महिला ने बताया कि मां के वस्त्र, माला, श्रृंगार का सामान, चूडियों, कपूर, रोली, चंदन, हवन सामग्री की भी लोग जमकर खरीद रहे है. मां की अखंड ज्योति, चुंदरी और श्रृंगार तथा मोतियों की माला को श्रद्धालु जमकर खरीद रहे हैं. घाट की स्थापना के लिए नारियल खरीदने वालों की भीड़ भी दिनभर दुकानों पर लगी रहेगी.

ये भी पढे़- Navratri 2019: आज से शुरू हुए शारदीय नवरात्र, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त , पूजा विधि

अंबाला: नवरात्रि एक ऐसा पावन अवसर है जिसे पूरे भारत वर्ष में मनाया जाता है. नवरात्रि के 9 दिनों में देवी के 9 स्वरूपों की अराधना की जाती है. वहीं इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर यानी आज रविवार से शुरू होकर 07 अक्‍टूबर तक चलेंगे. अंबाला के बाज़ारों में लोग अपने घर में नवरात्रि में इस्तेमाल होने वाला पूजा का सामान खरीदते नजर आये.

शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ,देखें वीडियो

सदर थाने चौक,काली बाड़ी मंदिर के बाहर पूजन सामग्री की दुकाने सज गयी है. वहीं मंदिरों को बिजली की रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. काली बाड़ी मंदिर भव्य रूप से सजाये गए है. बाज़ारो में व्रत के लिए पूजा सामग्री खरीदने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ आई है. बाजार में नवरात्रों के लिए सामान ख़रीदती महिला ने बताया कि वो मां का सिंहासन सजाने और व्रत के काम में आने वाली सामग्री लेने आई है. वो पूरे नौ नवरात्रे रखते है. जिससे घर में सुख-शान्ति रहती है.

दुकानों पर लगा श्रद्धालुओं का जमावड़ा
अंबाला के बाजार में दुकान लगाने महिला ने बताया कि मां के वस्त्र, माला, श्रृंगार का सामान, चूडियों, कपूर, रोली, चंदन, हवन सामग्री की भी लोग जमकर खरीद रहे है. मां की अखंड ज्योति, चुंदरी और श्रृंगार तथा मोतियों की माला को श्रद्धालु जमकर खरीद रहे हैं. घाट की स्थापना के लिए नारियल खरीदने वालों की भीड़ भी दिनभर दुकानों पर लगी रहेगी.

ये भी पढे़- Navratri 2019: आज से शुरू हुए शारदीय नवरात्र, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त , पूजा विधि

Intro: नवरात्री एक ऐसा पावन अवसर है जिसे पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है। नवरात्री के 9 दिनों में देवी के 9 स्वरूपों की अराधना की जाती है। अंबाला के बाज़ारो में लोग अपने घर में नवरात्री में इस्तेमाल होने वाला पूजा का सामान खरीदते नजऱ आये। अंबाला में शीतकालीन नवरात्रो के लिए बाजार व् मंदिर सज गए हैं।बाज़ारो में शनिवार को नवरात्रो के लिए श्रद्धालुओं ने पूजन सामग्री की खरीदारी। सदर थाने चौक, काली बाड़ी मंदिर के बाहर पूजन सामग्री की दुकाने सज गयी है । वहीं मंदिरों को बिजली की रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। काली बाड़ी मंदिर भव्य रूप से सजाये गए है।Body:बाज़ारो में व्रत के लिए पूजा सामग्री खरीदने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ आई है । बाजार में नवरात्रो के लिए सामान ख़रीदती महिला ने बताया कि वह मां का सिंहासन सजाने और व्रत के काम में आने वाली सामग्री लेने आई है वह पूरे नौ नवरात्रे रखते है जिससे घर में सुख-शान्ति रहती है । अंबाला के बाजार में दुकान लगाने महिला ने बताया कि मां के वस्त्र, माला, श्रृंगार का सामान, चूडियों, कपूर, रोली, चंदन, हवन सामग्री की भी लोग जमकर खरीद रहे है। मां की अखंड ज्योति, चुंदरी और श्रृंगार तथा मोतियों की माला को श्रद्धालु जमकर खरीद रहे हैं। घट की स्थापना के लिए नारियल खरीदने वालों की भीड़ भी दिनभर दुकानों पर लगी रही।

बाईट :-- नीरू चौहान - नवरात्रो के लिए सामान खरीदती महिला ।
बाईट :-- कमलजीत कौर - नवरात्रो का सामान बेचने वाली महिला ।

वीओ :-- नवरात्रे किस तरह से रखने चाहिए ये सब पंडित दीपलाल जयपुरी ने बताया की श्रद्धालु प्रात:काल में उठकर स्नान ध्यान करें। मां दुर्गे की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान कराएं। पूजा स्थल पर रंगोली बनाएं। स्नान के बाद मां को वस्त्र और चुनरी पहनाकर चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर स्थापित करें। अष्ट दल बनाकर मां को चौकी पर स्थापित करें। उन्होंने बताया की मां का सिंहासन सजाने के बाद मिट्टी का कलश लेकर उसमें हल्दी की गांठे डालकर सिक्का, गंगाजल और पंच गव्य डालें। कलश के ऊपर नारियल रखने से पहले आम की डाल और चावल रखें। कलश स्थापना के बाद भगवान गणेश की पूजा करें।

बाईट :-- पंडित - दीप लाल जयपुरी ।Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 9:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.