अंबाला: नगर निगम (Nagar Nigam election ambala) में 2 साल से लंबित डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर (election of senior and deputy mayor) का चुनाव गुरुवार को सर्वसम्मति से हो गया. सीनियर डिप्टी मेयर BJP और डिप्टी मेयर HJP का पार्षद बना है. हालांकि सर्वसम्मति से हुए इस चुनाव का कांग्रेस पार्षदों ने बहिष्कार किया. पार्षद मीना ढींगरा को सीनियर डिप्टी मेयर और पार्षद राजेश मेहता को सर्वसम्मति से डिप्टी मेयर चुना गया.
भाजपा व हजपा ने इस चुनाव में बाजी मार ली. दोनों ही पार्टियों की तरफ से एक-एक नाम दिया गया था. जिस पर कांग्रेस को छोड़ सभी ने सहमति जताई. कांग्रेस ने इस प्रक्रिया का विरोध करते हुए बायकॉट किया. अंबाला नगर निगम के सिनियर डिप्टी मेयर डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए लंबे समय से चल रहा इंतजार गुरुवार को खत्म हो गया. नगर निगम में हजपा के पास 8 पार्षद हैं तो वहीं भाजपा के पास 10 पार्षद हैं.
पार्षद टोनी चौधरी व रूबी सौदा हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे. ये पूर्व मंत्री निर्मल सिंह के साथ थे लेकिन उनके आप पार्टी में जाने के बाद वे आप की जगह भाजपा में शामिल हो गए. जिसके बाद भाजपा की राह आसान हो गई. हालांकि टोनी चौधरी इस चुनाव प्रक्रिया में शामिल ही नहीं हुए. सर्वसम्मति से चुनी गई सीनियर डिप्टी मेयर मीना ढींगरा व डिप्टी मेयर राजेश मेहता ने अंबाला के विकास के लिए काम करने की बात कही है.
पढ़ें: हिमाचल विधानसभा चुनाव नतीजे: भूपेंद्र हुड्डा बोले- बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही कांग्रेस
दोनों ही नेताओं ने उन पर विश्वास जताने के लिए अपने-अपने हाईकमान को धन्यवाद दिया है. वहीं शांतिपूर्ण और सर्वसम्मति से चुनाव होने पर मेयर शक्ति रानी शर्मा ने सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि अब निगम में और तेजी से जनता के विकास कार्य हो सकेंगे. अंबाला नगर निगम में कांग्रेस के 2 पार्षद हैं, जिन्होंने इस चुनाव प्रक्रिया पर विरोध जताते हुए कहा कि दोनों ही नेता एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़े थे और आज एक दूसरे के साथ मिल गए हैं. इसलिए वे इस प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे कांग्रेसी पार्षद चुनाव प्रक्रिया का बायकॉट कर सदन से बाहर चले गए.
पढ़ें: हिमाचल के नतीजों का हरियाणा की राजनीति पर भी पड़ेगा असर- श्रुति चौधरी