ETV Bharat / state

अम्बाला: बिजली के तार को लेकर आपसी टकराव, एक व्यक्ति की मौत - etv bharat

बराड़ा में बिजली की तार को ठीक करने को लेकर हुई आपसी तकरार एक व्यक्ति के मौत का कारण बन गई.

बिजली का तार ठीक करने को लेकर हुई आपसी टकरार एक व्यक्ति के मौत
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 5:11 PM IST

अम्बाला: बराड़ा की पुलिस चौकी रेलवे कलोनी में रात करीब 9 बजे गली की लाइट अचानक खराब हो गई. इसके बाद गली के दो युवक लाइट ठीक करने के लिए निकले. उनको लाइट ठीक करता देख, वहीं गली में रहने वाले अनिल नाम के आदमी ने अपनी भी लाइट उन दोनों से ठीक करने को कहा. इसी बात पर दोनो पक्षों मे कहासुनी शुरू हो गई.

आपसी टकराव में युवक की मौत

देखते ही देखते कहासुनी हाथापाई में बदल गई. दोनों युवकों ने अनिल पर डंडे से वार कर दिया. अनिल को बचाने के लिए उसका भाई मोहन लाल मौके पर पहुंचा. जिस पर दोनों युवकों ने चाकू से वार कर दिया. शोर सुनकर आस पास के लोग भी वहां इकट्ठे हो गए.

क्लिक कर वीडियो देखें

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़: फारूक अब्दुल्ला से ED की पूछताछ जारी, क्रिकेट संघ में घोटाले का है मामला

पुलिस ने किया मामला दर्ज

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मी घायल मोहन लाल को एमएम मुलाना अस्पताल भेज दिए. जहां डॉक्टरों ने मोहन को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ धारा 302, 323, 334 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है.

अम्बाला: बराड़ा की पुलिस चौकी रेलवे कलोनी में रात करीब 9 बजे गली की लाइट अचानक खराब हो गई. इसके बाद गली के दो युवक लाइट ठीक करने के लिए निकले. उनको लाइट ठीक करता देख, वहीं गली में रहने वाले अनिल नाम के आदमी ने अपनी भी लाइट उन दोनों से ठीक करने को कहा. इसी बात पर दोनो पक्षों मे कहासुनी शुरू हो गई.

आपसी टकराव में युवक की मौत

देखते ही देखते कहासुनी हाथापाई में बदल गई. दोनों युवकों ने अनिल पर डंडे से वार कर दिया. अनिल को बचाने के लिए उसका भाई मोहन लाल मौके पर पहुंचा. जिस पर दोनों युवकों ने चाकू से वार कर दिया. शोर सुनकर आस पास के लोग भी वहां इकट्ठे हो गए.

क्लिक कर वीडियो देखें

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़: फारूक अब्दुल्ला से ED की पूछताछ जारी, क्रिकेट संघ में घोटाले का है मामला

पुलिस ने किया मामला दर्ज

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मी घायल मोहन लाल को एमएम मुलाना अस्पताल भेज दिए. जहां डॉक्टरों ने मोहन को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ धारा 302, 323, 334 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है.

Intro:बराड़ा में बिजली की तार ठीक करने को लेकर हुई तकरार मेें दो युवकों द्वारा एक व्यक्ति को चाकु मार कर मौत के घाट उतार दिया गया।Body:बराड़ा की पुलिस चौंकी रेलवे कलोनी निवासी माया रानी, उसका पति मोहन लाल, बेटी, जेठ नंद लाल व देवर अनिल कुमार सयुंक्त परिवार में रहते है और उसका पति पेंटर का काम करता है। पड़ोस में राजकुमार पुत्र कपुरिया का परिवार रहता है। गत रात्रि करीब 9 बजे गली कि लाईट अचानक खराब हो गई और राजकुमार का बेटा राहुल कुमार उर्फ सुमना व सुमित कुमार उर्फ गोल्डी अपनी लाईट ठीक कर रहे थे। उस समय मै व मेरा पति मोहन लाल व देवर अनिल कुमार अपने घर के पास गली में खड़े हुए थे। मेरे देवर अनिल कुमार ने राहुल व सुमित को कहा कि हमारी भी लाईट ठीक कर दो। इतना कहते ही राहुल व सुमित गुस्से में आ गये और मेरे देवर के साथ गाली-गलौच करने लग गए तथा सुमित ने अपने हाथ में पकड़ा डंडा मेरे देवर अनिल कुमार के सिर पर मार डाला। यह सब देख मेरा पति मोहन लाल झगड़ा छुड़वाने लगा तो राहुल कुमार व सुमित ने मेरे देवर अनिल कुमार को छोड़ दिया व मेरे पति मेरे पति मोहन लाल को पकड़कर अपने घर के अन्दर खीचकर ले गए व राहुल कुमार ने घर से चाकू निकाल कर मेरे पति मोहन लाल के उपर कई वार कर दिए। माया रानी ने बताया कि इस दौरान सुमित कुमार ने भी अपने हाथ में पकड़े इंडे से कई वार मेरे पति मोहन लाल पर किए। शोर सुनकर मौका पर मेरा जेठ नंद लाल, जेठानी पुनम व पड़ोसी भी आ गए। मेरा पति लहुलुहान होकर गली में गिर गया। घटना की सूचना बराड़ा थाना में दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने एबुलैस से घायल मोहन लाल को एमएम हस्पताल मुलाना पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मोहन लाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने माया रानी की शिकायत के आधार पर राहुल कुमार उर्फ सुमना व सुमित कुमार उर्फ गोल्डी के खिलाफ धारा 302, 323, 34 के तहत मामला दर्ज कर उक्त दोनों युवकों को हिरासत में लेकर जांच आरंभ कर दी है।

बाइट ;-थाना प्रभारी बराड़ा सतीश कुमारConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.