अम्बाला: बराड़ा की पुलिस चौकी रेलवे कलोनी में रात करीब 9 बजे गली की लाइट अचानक खराब हो गई. इसके बाद गली के दो युवक लाइट ठीक करने के लिए निकले. उनको लाइट ठीक करता देख, वहीं गली में रहने वाले अनिल नाम के आदमी ने अपनी भी लाइट उन दोनों से ठीक करने को कहा. इसी बात पर दोनो पक्षों मे कहासुनी शुरू हो गई.
आपसी टकराव में युवक की मौत
देखते ही देखते कहासुनी हाथापाई में बदल गई. दोनों युवकों ने अनिल पर डंडे से वार कर दिया. अनिल को बचाने के लिए उसका भाई मोहन लाल मौके पर पहुंचा. जिस पर दोनों युवकों ने चाकू से वार कर दिया. शोर सुनकर आस पास के लोग भी वहां इकट्ठे हो गए.
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़: फारूक अब्दुल्ला से ED की पूछताछ जारी, क्रिकेट संघ में घोटाले का है मामला
पुलिस ने किया मामला दर्ज
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मी घायल मोहन लाल को एमएम मुलाना अस्पताल भेज दिए. जहां डॉक्टरों ने मोहन को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ धारा 302, 323, 334 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है.