ETV Bharat / state

गोद लिए गांव पर सांसद के दावों की पोल खोल रहे हैं ग्रामीण

सांसद रतन लाल कटारिया ने बताया कि आगे भी इस गांव में बहुत से काम होने वाले हैं. कटारिया ने कहा कि पिछले 5 सालों में खदरी गांव में जो उन्होंने विकास किया है, उसके बाद भी उनमें गांव को सवारने की और भूख है, ताकि जनता को और सुकून दिया जा सके.

रतन लाल कटारिया (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Mar 23, 2019, 7:28 PM IST

अंबाला: हरियाणा में जब भाजपा सरकार आई थी, तो सांसदों ने अपने लोकसभा क्षेत्र में और विधायक ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले एक गांव को गोद लिया था. गोद लेने का मकसद था कि वो सांसद या विधायक अपने गोद लिए गांव का विकास करेगा.

इसी तरह अंबाला लोकसभा के तहसील जगाधरी में पढ़ते गांव खदरी को अंबाला लोकसभा सांसद रतन लाल कटारिया ने गोद लिया था. सांसद रतन लाल कटारिया द्वारा गोद लिए गए खदरी गांव को 5 साल होने को हैं. पिछले 5 सालों में सांसद रतन लाल कटारिया ने खदरी गांव का कितना विकास किया, इसके बारे में कटारिया ने बताया कि उन्होंने खदरी गांव के विकास के लिए 7 करोड़ रूपये के काम किए हैं.

दावों की पोल खोल रहे हैं ग्रामीण


सांसद रतन लाल कटारिया ने बताया कि आगे भी इस गांव में बहुत से काम होने वाले हैं. कटारिया ने कहा कि पिछले 5 सालों में खदरी गांव में जो उन्होंने विकास किया है, उसके बाद भी उनमें गांव को सवारने की और भूख है, ताकि जनता को और सुकून दिया जा सके. उन्होंने कहा कि जनता ने यदि भविष्य में सेवा करने का मौका दिया, तो वह किसी दूसरे गांव को गोद लेंगे और उसका विकास करेंगे. जब हमने गांव में लोगों से बातचीत कर हकीकत जाननी चाही, तो लोगों ने क्या बताया आप खुद ही सुन लीजिए.

दरअसल खदरी गांव के लोगों का कहना है कि सासंद कटारिया अपने शासन काल में गांव में बहुत कम आए हैं. ग्रामीणों का ये भी आरोप है कि सांसद ने विकास कार्य भी बहुत कम करवाए हैं. ग्रामीणों के मुताबिक जिस तरह की उम्मीदें लोगों को उनसे थी, वो पूरी नहीं हो पाई हैं.

अंबाला: हरियाणा में जब भाजपा सरकार आई थी, तो सांसदों ने अपने लोकसभा क्षेत्र में और विधायक ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले एक गांव को गोद लिया था. गोद लेने का मकसद था कि वो सांसद या विधायक अपने गोद लिए गांव का विकास करेगा.

इसी तरह अंबाला लोकसभा के तहसील जगाधरी में पढ़ते गांव खदरी को अंबाला लोकसभा सांसद रतन लाल कटारिया ने गोद लिया था. सांसद रतन लाल कटारिया द्वारा गोद लिए गए खदरी गांव को 5 साल होने को हैं. पिछले 5 सालों में सांसद रतन लाल कटारिया ने खदरी गांव का कितना विकास किया, इसके बारे में कटारिया ने बताया कि उन्होंने खदरी गांव के विकास के लिए 7 करोड़ रूपये के काम किए हैं.

दावों की पोल खोल रहे हैं ग्रामीण


सांसद रतन लाल कटारिया ने बताया कि आगे भी इस गांव में बहुत से काम होने वाले हैं. कटारिया ने कहा कि पिछले 5 सालों में खदरी गांव में जो उन्होंने विकास किया है, उसके बाद भी उनमें गांव को सवारने की और भूख है, ताकि जनता को और सुकून दिया जा सके. उन्होंने कहा कि जनता ने यदि भविष्य में सेवा करने का मौका दिया, तो वह किसी दूसरे गांव को गोद लेंगे और उसका विकास करेंगे. जब हमने गांव में लोगों से बातचीत कर हकीकत जाननी चाही, तो लोगों ने क्या बताया आप खुद ही सुन लीजिए.

दरअसल खदरी गांव के लोगों का कहना है कि सासंद कटारिया अपने शासन काल में गांव में बहुत कम आए हैं. ग्रामीणों का ये भी आरोप है कि सांसद ने विकास कार्य भी बहुत कम करवाए हैं. ग्रामीणों के मुताबिक जिस तरह की उम्मीदें लोगों को उनसे थी, वो पूरी नहीं हो पाई हैं.



SLUG    ADOPTED VILL BY MP
REPORTER.   RAJNI SONI
FEED.  4 FILES SEND BY MOJO

एंकर    हरियाणा में जब भाजपा सरकार आई तो किसी सांसद ने अपने लोक सभा क्षेत्र में या किसी विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले एक गांव को गोद लिया था। गोद लेने का मकसद था कि वो सांसद या विधायक अपने गोद लिए गांव का विकास करेगा। इसी तरह अंबाला लोकसभा के तहसील जगाधरी में पढ़ते गांव खदरी को अंबाला लोकसभा सांसद रतन लाल कटारिया ने गोद लिया था।

वीओ  सांसद रतन लाल कटारिया द्वारा गोद लिए गए खदरी गांव को 5 साल होने को हैं। पिछले 5 सालों में सांसद रतन लाल कटारिया ने खदरी गांव का कितना विकास किया इसके बारे कटारिया ने बताया कि उन्होंने खदरी गांव के विकास के लिए 7 करोड़ रूपये के काम किये है।

कटारिया ने बताया कि गोद लेने के बाद उन्होंने 10 से 15 बार खत्री गांव का दौरा किया और ग्राम सभाओं,पंचायत की बैठक बुलाई और इसके साथ लोगों को विकास कार्यों के बारे में पूछा। कटारिया ने बताया कि गांव के विकास में जनता ने भी अपना पूरा सहयोग दिया है। कटारिया ने बताया कि उनके गोद लिए खदरी गांव में पिछले 5 सालों में दो स्कूल,एक डिस्पेंसरी,5 आंगनवाड़ी, एक पोस्ट ऑफिस, एक वैटर्नी हॉस्पिटल, दो बैंक, अटल सेवा केंद्र, कम्युनिटी सेंटर खोले गये। सांसद रतन लाल कटारिया ने बताया कि आगे भी इस गांव में बहुत से काम होने वाले हैं जोकी पाइप लाइन में है। कटारिया ने कहा कि पिछले 5 सालों में खदरी गांव में जो उन्होंने विकास किया है उसके बाद भी उनमें गांव को सवारने की और भूख है ताकि जनता को और सुकून दिया जा सके। उन्होंने कहा कि जनता ने यदि भविष्य में सेवा करने का मौका दिया तो वह किसी दूसरे गांव को गोद लेंगे और उसका विकास करेंगे।

BYTE - रतन लाल कटारिया, अम्बाला लोक सभा सांसद।

वीओ    जबकि जब हमने गांव में लोगो से बातचीत कर हकीकत जाननी चाही तो लोगो ने क्या बताया आप खुद ही सुन लीजिये।
गाओं के लोगो का कहना है कि सासंद कटारिया अपने शाशन काल मे बहुत कम ही गांव में आये है ।ओर विकास कार्य भी बहुत कम करवाये है।जिस तरह की उमीदें लोगो को उनसे थी वो पूरी नही कर पाए है।

बाइट    धीरज ( गांव निवासी फ़ाइल 1 
बाइट   नरेश कुमार। फ़ाइल 2
बाइट    सुरिंदर। फ़ाइल 3

---------- Forwarded message ---------
From: RAJNI BALA <rajni.bala@etvbharat.com>
Date: Sat, Mar 23, 2019, 5:09 PM
Subject: SCRIPT. ADOPTED VILL BY MP
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>


SLUG.   ADOPTED VILL BY MP
REPORTER.  RAJNI SONI
FEED.     4 FILES SEND BY MOJO 


एंकर    हरियाणा में जब भाजपा सरकार आई तो किसी सांसद ने अपने लोक सभा क्षेत्र में या किसी विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले एक गांव को गोद लिया था। गोद लेने का मकसद था कि वो सांसद या विधायक अपने गोद लिए गांव का विकास करेगा। इसी तरह अंबाला लोकसभा के तहसील जगाधरी में पढ़ते गांव खदरी को अंबाला लोकसभा सांसद रतन लाल कटारिया ने गोद लिया था।

वीओ  सांसद रतन लाल कटारिया द्वारा गोद लिए गए खदरी गांव को 5 साल होने को हैं। पिछले 5 सालों में सांसद रतन लाल कटारिया ने खदरी गांव का कितना विकास किया इसके बारे कटारिया ने बताया कि उन्होंने खदरी गांव के विकास के लिए 7 करोड़ रूपये के काम किये है।

कटारिया ने बताया कि गोद लेने के बाद उन्होंने 10 से 15 बार खत्री गांव का दौरा किया और ग्राम सभाओं,पंचायत की बैठक बुलाई और इसके साथ लोगों को विकास कार्यों के बारे में पूछा। कटारिया ने बताया कि गांव के विकास में जनता ने भी अपना पूरा सहयोग दिया है। कटारिया ने बताया कि उनके गोद लिए खदरी गांव में पिछले 5 सालों में दो स्कूल,एक डिस्पेंसरी,5 आंगनवाड़ी, एक पोस्ट ऑफिस, एक वैटर्नी हॉस्पिटल, दो बैंक, अटल सेवा केंद्र, कम्युनिटी सेंटर खोले गये। सांसद रतन लाल कटारिया ने बताया कि आगे भी इस गांव में बहुत से काम होने वाले हैं जोकी पाइप लाइन में है। कटारिया ने कहा कि पिछले 5 सालों में खदरी गांव में जो उन्होंने विकास किया है उसके बाद भी उनमें गांव को सवारने की और भूख है ताकि जनता को और सुकून दिया जा सके। उन्होंने कहा कि जनता ने यदि भविष्य में सेवा करने का मौका दिया तो वह किसी दूसरे गांव को गोद लेंगे और उसका विकास करेंगे।

BYTE - रतन लाल कटारिया, अम्बाला लोक सभा सांसद।

वीओ    जबकि जब हमने गांव में लोगो से बातचीत कर हकीकत जाननी चाही तो लोगो ने क्या बताया आप खुद ही सुन लीजिये।
गाओं के लोगो का कहना है कि सासंद कटारिया अपने शाशन काल मे बहुत कम ही गांव में आये है ।ओर विकास कार्य भी बहुत कम करवाये है।जिस तरह की उमीदें लोगो को उनसे थी वो पूरी नही कर पाए है।

बाइट    धीरज ( गांव निवासी फ़ाइल 1 
बाइट   नरेश कुमार। फ़ाइल 2
बाइट    सुरिंदर। फ़ाइल 3
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.