अंबाला: हरियाणा में जब भाजपा सरकार आई थी, तो सांसदों ने अपने लोकसभा क्षेत्र में और विधायक ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले एक गांव को गोद लिया था. गोद लेने का मकसद था कि वो सांसद या विधायक अपने गोद लिए गांव का विकास करेगा.
इसी तरह अंबाला लोकसभा के तहसील जगाधरी में पढ़ते गांव खदरी को अंबाला लोकसभा सांसद रतन लाल कटारिया ने गोद लिया था. सांसद रतन लाल कटारिया द्वारा गोद लिए गए खदरी गांव को 5 साल होने को हैं. पिछले 5 सालों में सांसद रतन लाल कटारिया ने खदरी गांव का कितना विकास किया, इसके बारे में कटारिया ने बताया कि उन्होंने खदरी गांव के विकास के लिए 7 करोड़ रूपये के काम किए हैं.
सांसद रतन लाल कटारिया ने बताया कि आगे भी इस गांव में बहुत से काम होने वाले हैं. कटारिया ने कहा कि पिछले 5 सालों में खदरी गांव में जो उन्होंने विकास किया है, उसके बाद भी उनमें गांव को सवारने की और भूख है, ताकि जनता को और सुकून दिया जा सके. उन्होंने कहा कि जनता ने यदि भविष्य में सेवा करने का मौका दिया, तो वह किसी दूसरे गांव को गोद लेंगे और उसका विकास करेंगे. जब हमने गांव में लोगों से बातचीत कर हकीकत जाननी चाही, तो लोगों ने क्या बताया आप खुद ही सुन लीजिए.
दरअसल खदरी गांव के लोगों का कहना है कि सासंद कटारिया अपने शासन काल में गांव में बहुत कम आए हैं. ग्रामीणों का ये भी आरोप है कि सांसद ने विकास कार्य भी बहुत कम करवाए हैं. ग्रामीणों के मुताबिक जिस तरह की उम्मीदें लोगों को उनसे थी, वो पूरी नहीं हो पाई हैं.