अंबाला : हरियाणा की अंबाला सेंट्रल जेल (Ambala Central Jail) आए दिन किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में बनी रहती है. पिछले कुछ महीनों में काफी कैदियों के आत्महत्या के प्रयास के मामलें सामने आ चुके है. तो अबकी बार इस जेल से 2 मोबाइल और पांच सिम कार्ड (Mobile And Sim Card Found Central Jail) बरामद हुए हैं. जेल अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसके अलावा साइबर सेल की मदद ली जा रही है ताकि जल्द ही मोबाइल और सिम कार्ड के बारे में पता लग सके.
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मोबाइल और सिम के पैकेट सेंट्रल जेल के ब्लॉक नंबर-6 के पास स्थित एक पीपल के पेड़ के नीचे से बरामद हुए हैं. ये पूरा सामान एक पैकेट में पैक करके फेंका गया था. इस मामले में जेल के उप सहायक अधीक्षक धज्जा राम की शिकायत पर अंबाला पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें : अंबाला: सेंट्रल जेल में एक बार फिर मिले मोबाइल और सिम कार्ड
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमारे पास सेंट्रल जेल के उप सहायक अधीक्षक की शिकायत आई है. उन्होंने शिकायत में कहा है कि जेल में किसी के द्वारा एक फेंका हुआ पैकेट बरामद हुआ है जिस पर हमने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है. साइबर सेल की मदद से मोबाइल और सिम की जांच की जा रही है.