अंबाला: हाथरस कांड के बाद अब पूरे देश में बेटी की सुरक्षा को लेकर आवाज उठ रही है. लोग लगातार सरकार से बेटी की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. इस बीच मुलाना से विधायक वरुण चौधरी अब अपने शहर की बेटियों को दरिंदों से लड़ने के गुण सिखाएंगे. इसके लिए वो नवरात्रि के पहले दिन एक प्रोग्राम चलाएंगे.
बता दें कि मुलाना से विधायक वरुण चौधरी 'मेरी भावना कार्यक्रम' के तहत बेटियां को आत्मरक्षा के गुण सिखाएंगे. इसकी शुरूआत पहले नवरात्रे से शुरू होगा. विधायक ने कहा कि मेरी भावना कार्यक्रम हमारी बेटियां सक्षम हैं, लेकिन समान अवसर ना देकर हम उन्हें कमजोर बनाते हैं. अपना बचाव किसी भी विपरीत परिस्थिति में कैसे करना है उसके लिए चला जाएगा "मेरी भावना कार्यक्रम" चलाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि मुलाना विधानसभा क्षेत्र के अनेकों गांव में हरियाणा स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के सहयोग से चलाया जाएगा. जो मनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर इंडिया, हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन और हरियाणा कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया से पंजीकृत है. ये कार्यक्रम 17 अक्तूबर से 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्यता बात रहेगी कि बेटियां बेटियों को आत्मरक्षा के गुण सिखाएंगी.
इस प्रशिक्षण को ब्लैक बेल्ट शीटोरी स्टाइल कोच अंजली, मनिंदर तोमर, अर्चना और कुसुम बेटियों को उनकी आत्मरक्षा के गुण सिखाएंगी. ये प्रशिक्षण मुलाना विधानसभा क्षेत्र की बेटियों के लिए निशुल्क रहेगा. वरुण चौधरी ने कहा कि इस प्रशिक्षण में जो भी खर्च व्यय होगा उसे वो खुद वहन करेंगे.
ये भी पढ़ें- भोंडसी के इस स्कूल को मिला वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दर्जा
उन्होंने बताया कि पहला कार्यक्रम मुलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव टंगेल से पहले नवरात्रे को शुरू होगा. इस प्रशिक्षण में 6 वर्ष की आयु से ऊपर हर बेटी भाग ले सकेंगी. इस कार्यक्रम में कोरोना महामारी के बचाव का पूरा ध्यान रखा जाएगा. जिस गांव में इस प्रशिक्षण में ज्यादा लड़कियां हिस्सा लेंगी वहां पर दो शिफ्ट में प्रशिक्षण दिया जाएगा.