अंबाला: जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला ने हाल ही में पेंशन को लेकर बयान दिया कि यदि पेंशन 51 सौ रुपये नहीं होती तो वे राज त्यागने से परहेज नहीं करेंगे. दिग्विजय चौटाला के इस बयान से प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी की सरकार पर आशंका के बादल मंडराने लगे हैं.
अंबाला शहर विधायक का बयान
जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला के इस बयान पर बीजेपी के अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल ने कहा कि दोनों दलों में किसी तरह की कोई दरार नहीं है. अपने घोषणापत्र पर दृढ़ संकल्पित रहना किसी भी राजनेता के लिए अच्छी बात है.
ये भी पढ़ें: ईडी ने येस बैंक के निदेशक राणा कपूर के मुंबई स्थित आवास पर मारा छापा
विधायक असीम गोयल ने कहा कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के अंतर्गत दोनों दल मिलकर हरियाणा की जनता के लिए जो भी कर पाएंगे उसके लिए कटिबद्ध है. साथ ही उन्होंने कहा कि तकरार वाली कोई बात नहीं है, कई बार ऐसे शब्दों का इस्तेमाल हो जाता है.