अंबाला: एक तरफ देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बर्ड फ्लू ने स्वास्थ्य विभाग और पशुपालक विभाग की चिंता बढ़ा दी है. इसका सीधा-सीधा असर पोल्ट्री फॉर्म पर पड़ रहा है. लोग बर्ड फ्लू के चलते चिकन नहीं खरीद रहे हैं, जिसकी वजह से मीट कारोबारियों का धंधा भी चौपट हो रहा है. लेकिन इस बर्ड फ्लू के बीच कई मीट के कारोबारी बिना लाइसेंस के दुकान खोलकर चिकन बेच रहे हैं.
मीट कारोबारियों के पास नहीं है लाइसेंस
पशुपालन विभाग और प्रशासन को इनकी खबर ही नहीं है. इन मीट कारोबारियों के पास किसी का भी लाइसेंस नहीं है. बर्ड फ्लू के दौर में इस लापरवाही ने खतरे को और बढ़ा दी है. अब सोचने वाली बात ये है कि अगर कोई बड़ी अनहोनी होती है तो आखिर उसका जिम्मेदार कौन होगा.
विभाग ने दिया बेतुका बयान
जब इस लापरवाही के बारे में पशुपालन विभाग से बात की गई और पूछा गया कि अंबाला में मीट के कितने दुकान है और कितनों के पास लाइसेंस है वो इसका भी डाटा नहीं दे पाए कहने लगे कि इसकी जानकारी नगर निगम से मिलेगी. हद तो तब हो गई जब हम नगर निगम ने भी इस बात को माना कि कई मीट कारोबारियों को लाइसेंस नहीं दिया गया है. उन्होंने इसका कारण भी बताया और कहा कि ये मीट कारोबारी सरकार द्वारा दी गई किसी भी औपचारिकताओं को पूरा नहीं करते हैं.
अधिकारी ने बताया कि बहुत सारे दुकानदारों ने लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था, लेकिन दुकानदार सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड को पूरा नहीं करते इसलिए नगर निगम द्वारा किसी भी मीट बेचने वाले दुकानदार को लाइसेंस नहीं दिया गया है.
'अप्लाई करते हैं फिर भी नहीं बनता लाइसेंस'
वहीं बिना लाइसेंस के दुकान के मालिकों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे पहले ही कई बार लाइसेंस के लिए अप्लाई कर चुके हैं. लेकिन कोई न कोई बहाना टाल दिया जाता है और उनका लाइसेंस नहीं बन पाता. मीट कारोबारियों ने कहा कि ऐसा नहीं है कि लाइसेंस के लिए हमने कोशिश न की हो लेकिन अधिकारी ही हमारा लाइसेंस नहीं बनाते हैं. कारोबारियों ने कहा कि जब भी लाइसेंस बनेंगे वे पहले ही अप्लाई करेंगे.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में मृत मिले सभी पक्षियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, बर्ड फ्लू के नहीं मिले लक्षण
बर्ड फ्लू फैलने का है डर
आपको बता दें कि अंबाला में अभी तक बर्ड फ्लू का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन बर्ड फ्लू ने हरियाणा में अपने पैर पसार दिए हैं. पूरे देश के 11 राज्यों में बर्ड फ्लू का कहर जारी है. अगर ही जल्द ही अंबाला प्रशासन ने इन बिना लाइसेंस मीट कारोबारियों पर ध्यान नहीं दिया तो इसका बुरा प्रभाव देखने को मिलेगा.