अंबाला: मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अंबाला नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे. उनके पहुंचते ही पूरे अंबाला शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया. रैली स्थल पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई. सुरक्षा इंतजाम ऐसे किए गए कि रैली स्थल के आसपास जितने भी घर हैं उनकी छतों पर पुलिसकर्मी ड्यटी करते दिखे.
'हम फोर्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहते'
वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनका विरोध होने पर इस ठीकरा विपक्षी दलों पर फोड़ा. उन्होंने कहा कि ये सब विपक्षी दलों द्वारा किया जा रहा है. हमने शुरआत से संयम बरता हुआ है और आगे भी बरतेंगे. हम फोर्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहते.
किसानों ने सीएम के काफिले को रोका
गौरतलब है कि मंगलवार को प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल खट्टर अंबाला नगर निगम चुनाव के लिए पहुंचे. यहां उन्हें किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा. किसानों ने मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियों को रोका. इस दौरान कई किसानों और पुलिस के बीच जबरदस्त हाथापाई हुई.
सैकड़ों की संख्या में किसान मुख्यमंत्री के काफिले का घेराव करने पहुंचे थे. मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती थी. लेकिन फिर भी किसान सीएम के काफिले को रोकने में कामयाब रहे. मुख्यमंत्री के काफिले की कई गाड़ियों को काफी देर तक किसान घर कर खड़े रहे.
ये भी पढे़ं- अंबालाः किसानों ने सीएम के काफिले को रोका, पुलिस के साथ हाथापाई
इस दौरान अंबाला पुलिस के जवानों और किसानों के बीच कई देर तक हाथापाई हुई. बता दें कि किसान लगातार कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में किसानों ने ये रणनीति बनाई है कि बीजेपी के नेताओं का हर जिले में घेराव किया जाए. इसी कड़ी में मंगलवार को किसान मुख्यमंत्री का घेराव करने पहुंचे. लेकिन यहां स्थिति बेकाबू हो गई.