अंबाला: मुलाना में कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसाइटी के मैनेजर पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इसके विरोध में शुक्रवार को कर्मचारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और इस मामले में जांच की मांग की. कर्मचारियों का कहना है कि प्रंबधक पैसे का गलत इस्तेमाल कर रहा है.
बता दें कि को-ओपरेटिव मार्केटिंग सोसाइटी के सदस्यों ने पैसे की घालमेल को लेकर मैनेजर के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि समिति के प्रंबधक लगभग 77 लाख रुपये की राशि से एक मशीन खरीदना चाह रहे हैं जिसमें समिति के कर्मचारियों को किसी घोटाले का अंदेशा है.
कर्मचारियों की मानें तो पहले भी उन्होंने प्रंबधक के इसी प्रकार के एक ऐसे ही चेक को बैंक में रुकवाया था. कर्मचारियों ने समिति के उच्चाधिकारियों ने हैफेड, एआरओ, महाप्रंबधक को पत्र लिख इस पूरे मामले की जांच की मांग की है. कर्मचारियों का कहना था कि प्रंबधर्क ईंट बनाने वाले किसी मशीन को खरदीना चाह रहे हैं. उन्हें प्रंबधक के इस कार्य पर आपति है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: एयरफोर्स कर्मचारी पर जानलेवा हमले करने के दो आरोपी गिरफ्तार
इसलिए कर्मचारियों ने अपने विभाग के उच्चाधिकारियों को मामले में हस्ताक्षेप करने की मांग की है. वहीं जब इस मामले के बारे में समिति के प्रंबधक रवि प्रकाश से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार है. उन्होंने इस खरीद के लिए बकायदा अधिकारियों की एप्रूवल ले रखी है. ये सब उच्चाधिकारियों की सहमति से हो रहा है.