अंबाला: भारत सरकार की ओर से रेहड़ी फड़ी वालों को 10 हजार रुपये का लोन दिया जा रहा है. जिससे कि इनकी गाड़ी फिर से पटरी पर आ जाए और इनके परिवार को खुशहाल जीवन मिल सके. इसके लिए पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी फड़ी वालों को 10 हजार रुपये बिना किसी गारंटी के दिए जा रहे हैं.
भारत सरकार की पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत अंबाला छावनी नगर परिषद की ओर से रेहड़ी फड़ी वालों को पहले प्रोविजनल सर्टिफिकेट ऑफ वेडिंग जारी किए जा रहे हैं. उसके बाद उनको बैंक लोन मुहैया करवा रहा है.
इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अंबाला छावनी नगर परिषद के एमआईएस एक्सपर्ट रवि पहावा ने बताया कि इस योजना को धरातल पर लागू करने से पहले उच्च अधिकारियों द्वारा रुद्राभिषेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा सर्वे करवाया गया. बाद में जिला उपायुक्त के साथ टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक हुई, जिसमें 1534 रेहड़ी फड़ी वालों में से 899 रेहड़ी फड़ी वालों को स्वीकृति मिली.
साथ ही उन्होंने बताया कि अब उन रेहड़ी फड़ी वालों को बिना किसी गारंटी के 10 हजार रुपये का लोन मुहैया कराया जा रहा है. उनका कहना है कि अगर ये वेंडर समय पर लोन वापस देते हैं तो उनको 7 प्रतिशत ब्याज में सब्सिडी दी जाएगी.
ये भी पढे़:-कृषि में आत्मनिर्भरता के लिए हरियाणा ने गठित की टास्ट फोर्स
वहीं इस योजना को लेकर रेहड़ी फड़ी वाले भी काफी खुश दिख रहे हैं. जब ईटीवी भारत की टीम ने दो रेहड़ी फड़ी वाले अनिल यादव और राजकुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि सरकार को लोन की रकम ज्यादा रखनी चाहिए थे. इस लोन से ज्यादा बड़ा तो नहीं फिर भी काम की शुरुआत करने में काफी मदद मिलेगी.