अंबाला : हरियाणा के अंबाला में आज अग्रिवीर महिला भर्ती-2022 रैली (Agriveer Women Recruitment 2022)का आखिरी दिन है. रैली आयोजन खड़गा स्पोर्टस स्टेडियम में किया जा रहा है. इस भर्ती के लिए भारी मात्रा में हरियाणा, हिमाचल राज्य एवं दिल्ली व चंडीगढ़ केन्द्र शासित प्रदेशों से महिला अभ्यार्थियों ने भाग लिया. इससे पहले भर्ती रैली में अभ्यार्थियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की तादाद में अभ्यार्थी पहुंची.
बता दें कि अंबाला में पहली बार सेना में अग्निवीर महिलाओं की पहली भर्ती रैली (First recruitment of women Agniveers in Ambala) 7 नवंबर से शुरू हुई. आज केवल महिलाओं का फिजिकल टेस्ट हो रहा है. इसमे प्रदेश भर से महिलाएं पहुंची है. इस भर्ती रैली मे पहुंचने वाली महिलाओं ने बताया कि वे आज यहां फिजिकल टेस्ट देने आई हुई हैं. उन्होंने कहा कि फिजिकल टेस्ट के लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं. ज्यादातर अभ्यर्थी गावं से आई हुई हैं.
उन्होंने बताया कि उनके गांव मे किसी भी तरह से अभ्यास करने का कोई स्टेडियम नहीं है लेकिन फिर भी उन्होंने भर्ती रैली के लिए अपने आपको को उसके लिए तैयार किया हुआ है. उन्होंने बताया कि उनके दिल मे देश कि सेवा करने का जज्बा है इसलिए भी वे यहां पर भर्ती के लिए आई हैं. उन्हें उम्मीद है कि वे देश कि सेवा मे अपना योगदान देंगी.
मिलिट्री-पुलिस कोर में होगी तैनाती- मिलिट्री-पुलिस ही सेना की एकमात्र ऐसी कोर है जिसमें महिलाएं जवान के पद पर तैनात हो सकती हैं. बाकी किसी कोर और यूनिट में महिलाएं जवान के पद पर तैनात नहीं हो सकती हैं. अफसर रैंक पर जरूर महिलाएं सेना की इन्फेंट्री आर्मर्ड और आर्टिलरी को छोड़कर अधिकतर कोर और यूनिट्स में तैनात हो सकती हैं.
अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Women Recruitment Rally 2022 की कमान संभाल रहे मेजर जनरल रंजन महाजन ने कहा कि अभी तक महिलाएं सेना मे केवल मिलिट्री-पुलिस में है. यहीं से नारी शक्ति की एक शुरुआत थी. जिसके बाद महिलाएं देश के हर कोने मे ड्यूटी निभा रही है. उन्होंने बताया कि महिलाओं कि परफॉर्मेंस किसी भी तरह से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि आज यानि 9 नवंबर रैली का आखिरी दिन है. इसमें बहुत से लड़कियों ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि अंबाला कि इस रैली के बाद करीब 10 रैली देश मे अलग अलग जगह होनी है. उन्होंने कहा कि महिलाओं की भर्ती और युवाओं कि भर्ती मे कुछ ज्यादा फर्क नहीं है.