अंबाला: बराड़ा-दोसड़का रोड पर तेज रफ्तार से आ रही बैलेनो कार ओवरटेक करते हुए एक कार से टकरा गई. दुर्घटना में 29 वर्षीय बलविंदर सिंह की मौत हो गयी. बलविंदर सिंह करनाल के गांव ब्रास के रहने वाले थे और 2011 में उनकी फौज में भर्ती हुई थी. उनकी जम्मू में पोस्टिंग थी और वह सोमवार को छुट्टी पर आए हुए थे.
बलविंदर के साले ट्रांसपोर्ट दलजीत सिंह ने बताया कि दोसड़का रोड पर सिंबला गांव के मोड़ के पास अचानक एक बैलेनो कार ने तेज गति से ओवरटेक करते हुए उनके जीजा की कार को टक्कर मार दी. जिससे कार पेड़ से टकराने के बाद पलट गई. कार की छत पिचकने से सिर में काफी चोटें आ गई थी. मौके पर पुलिस पहुंच कर बलविंदर को एमएम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़े: मुंबई से काम की तलाश में आए युवक से मारपीट कर छीने पैसे
बता दें कि करनाल के निसिंग के गांव ब्रास के बलविंदर की शादी 2017 में दोसड़का में हुई थी. बसविंदर कि 10 साल की बेटी है और बलविंदर के एक छोटा भाई है और पिता है जो कि खेती-बाड़ी करते हैं.