अंबालाः हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो चुकी है. राष्ट्रीय पार्टी से लेकर क्षेत्रिय दलों के नेता भी जनता के बीच उतरकर पूरा दमखम दिखा रहे हैं. सूबे के मुख्यमंत्री भी अपनी जनआशीर्वाद यात्रा करके अपने पांच साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा जनता के सामने पेश कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हरियाणा के चुनावी दंगल में उतर चुके हैं.
शुरू हुई विधानसभा चुनाव की तैयारी!
बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने के आदेश दिए थे. साथ ही जनता के बीच उतरकर बीजेपी के सदस्यता अभियान पर भी जोर देने के निर्देश दिए. इस दौरान उनके साथ हरियाणा में चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद अनिल जैन सहित स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज मौजूद रहे.
शहीद मेजर अमित आहूजा के परिजनों से मुलाकात
जेपी नड्डा आज अंबाला में तीन जिलों की दस विधानसभा सीटों के प्रमुख एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक लेने आए थे. अंबाला पहुंचते ही जेपी नड्डा ने सबसे पहले शहीद मेजर अमित आहूजा के परिजनों से मुलाकात की. जहां उन्होंने शहीद की मां के पैर छूकर उन्हें नमन करके आशीर्वाद लिया और फिर शहीद मेजर अमित आहूजा की फोटो पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि देश के लिए शहीद हुए शहीदों की शहादत कभी व्यर्थ नहीं जाएगी. उन्होंने कहा कि शहीद मेजर अमित आहूजा जैसे शहीदों की शहादत, दिलेरी और जिंदादिली के कारण ही हम सुकून की नींद सो पाते हैं क्योंकि ऐसे वीर ही हमारे देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं.