अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके साथ ही उनके परिजनों और स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव मिली है. बता दें कि ऐसी खबरें थी कि अनिल विज के परिजनों और स्टाफ सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. जिसके बाद अब सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने इसको लेकर स्थिति स्पष्ट की है.
उन्होंने मीडिया को बताया है कि गृह मंत्री अनिल विज, उनके परिजनों और स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने ये भी बताया कि अंबाला जिले में कोरोना वायरस के 45 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद अब जिले में कोरोना वायरस के 295 एक्टिव केस हो गए हैं.
अंबाला में कोरोना वायरस लगातार आमजन को अपनी गिरफ्त में ले रहा है. 45 नए मरीज मिलने के बाद अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 736 हो गया है. वहीं इनमें से 439 कोरोना मरीज ठीक होकर सकुशल अपने घर पहुंच चुके हैं. ये भी बता दें कि अंबाला जिले में कोरोना वायरस के कारण 3 लोगों की मौत हो चुकी है.
बुधवार को प्रदेश के हर जिले में मिले कोरोना मरीज
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना की स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. जब से सरकार ने छूट दी है तब से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित 699 मरीज मिले थे, वहीं बुधवार के दिन भी बड़ी संख्या में 678 मरीज मिले.
इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों संख्या 23 हजार पार हो गई है. जांच के लिए बुधवार तक प्रदेश में 4 लाख से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय 5 हजार 320 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं. बुधवार को सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज फरीदाबाद में 216 मिले. इसके बाद गुरुग्राम में 82 और सोनीपत में 66 मरीज मिले.
ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सचिव मिले कोरोना पॉजिटिव