अंबाला: उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. हरियाणा के कई जिलों में भी सुबह से घना कोहरा छाया है. अगर बात अंबाला की करें तो वहां भी मौसम ने मिजाज बदल लिया है. बीते दिन अच्छी गर्मी पड़ने के बाद आज फिर सुबह से अंबाला में घना कोहरा छा गया है.
हालांकि अंबाला में ठंड थोड़ी कम नजर आई. वहीं धुंध के कारण वाहनों की रफ्तार भी थम गई. विजिबिलिटी कम होने की वजह से गाड़ियां सड़कों पर रेंगती दिखाई दी. एक तरफ जहां कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है तो वहीं दूसरी तरफ फसलों के लिए ये कोहरा रामबाण है. खास कर गेहूं की फसल के लिए.
ये भी पढ़िए: हिसार में कोहरे का कहर, आपस में टकराई 5 गाड़ियां
हिसार में आपस में भिड़ी 5 गाड़ियां
अंबाला के अलावा हिसार में भी सुबह से ही कोहरा छाया रहा. कोहरा ज्यादा होने की वजह से लांधडी टोल के पास धुंध के कारण 5 गाड़ियां आपस में भिड़ गई. हादसे में कुछ लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल और हिसार के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है.