अंबाला: देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक देश में 10 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. वहीं बात हरियाणा की करें तो हरियाणा में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 24 हजार पार कर गया है. इसी बीच रोहतक पीजीआई से अच्छी खबर आई है.
कोरोना वैक्सीन का सफल ह्यूमन ट्रायल
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भारत बायोटेक कंपनी ने कोरोना वायरस की कोरोना वैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू कर दिया है. अनिल विज ने बताया कि हरियाणा के रोहतक पीजीआई ने तीन लोगों पर कोरोना वैक्सीन का सफल परीक्षण किया है.
उन्होंने कहा कि जिन तीन लोगों पर परीक्षण किया गया, वो ठीक हैं. उन पर किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं दिखा. जल्दी ही अन्य लोगों पर भी इस कोरोना वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा. हरियाणा सरकार के लिए ये बड़ी बात है कि रोहतक पीजीआई को ट्रायल करने के लिए चुना गया है.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा के इन 4 जिलों में फिर लग सकता है लॉकडाउन, गृह मंत्री ने दिए संकेत
बता दें कि, ICMR और भारत बायोटेक ने मिलकर कोरोना वैक्सीन तैयार कर ली है. इसका कोड नाम BBV152 रखा है. कंपनी की ओर से इस वैक्सीन को 15 अगस्त तक लॉन्च करने का दावा किया जा रहा है. फिलहाल इस दवा का ह्यूमन ट्रायल किया जा रहा है. अगर दवा के सारे परीक्षण सफल रहे तो देश के लिए ये बड़ी उपलब्धि होगी.