अंबाला: जिले में हरियाणा मेडिकल काउंसिल द्वारा कोरोना वॉरियर्स के लिए सम्मान अवॉर्ड का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की.
इस दौरान अनिल विज ने कोरोना के साथ लड़ाई में शहीद हुए डॉक्टर्स के परिजनों को सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर्स कई बार भावुक भी दिखाई दिए. जिन्हें अनिल विज संभालते दिखे.
अंबाला में कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में हरियाणा मेडिकल कॉउंसिल की तरफ से कोरोना वारियर्स एप्रिसिएशन अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की. कार्यक्रम में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हरियाणा मेडिकल काउंसिल की तरफ से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शहीद हुए 11 डॉक्टर्स के परिजनों और कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले डॉक्टर्स को सम्मान भी दिया.
सम्मान मिलने के दौरान शहीद डॉक्टरों के परिजन मंच पर भावुक हो गए जिन्हें अनिल विज संभालते हुए दिखाई दिए. इससे पहले भी डॉक्टर्स कई बार भावुक होते दिखाई दिए. मंच से अपने संबोधन में अनिल विज ने कहा छिपे हुए दुश्मन से हमारी लड़ाई है. इस लड़ाई को आने वाली पीढ़ियों तक याद किया जाएगा और इसका इतिहास लिखा जाएगा. जिसको लेकर उन्होंने अपने विभाग को बोल दिया है कि जब से लड़ाई शुरू हुई तब से लेकर लड़ाई खत्म हो जाएगी तब तक का इतिहास लिखा जाएगा.