अंबालाः शहर की प्रसिद्ध कपड़ा मार्केट में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण को बीते रोज नगर निगम ने साफ कर दिया. अवैध रूप से मार्किट में सड़कों पर रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों की दुकाने नगर निगम ने हटवाकर उनका सामान जब्त किया था. इसके विरोध में सड़कों पर उतरे रेहड़ी वालों ने आज भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा.
अंबाला शहर बस स्टैंड के बाहर सैकड़ों की संख्या में इक्कठा हुए रेहड़ी वालों ने नगर निगम के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और प्रशासन से उन्हें स्थाई जगह दिए जाने की मांग की. इसके बाद रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले लोगों ने अंबाला के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर डीएसपी को ज्ञापन सौंपा.
प्रशासन को दी चेतावनी
रेहड़ी वालों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो उनका विरोध प्रदर्शन इसी प्रकार जारी रहेगा. वहीं इस प्रदर्शन के बाद रेहड़ी लगाने वाले लोगों ने अंबाला के डीएसपी को भी ज्ञापन सौंपा और कहा कि मार्केट में स्थित दुकानदार उनसे पैसे ऐंठते थे और उनके दबाव में ही उनकी रेहड़ियां गलत तरीके से हटाई गई. वहीं नगर निगम कमिश्नर की मानें तो रेहड़ी वालों को अलग से जगह दी हुई है.
दुकानदारों पर लगाए आरोप
नगर निगम द्वारा एकाएक अतिक्रमण पर की गई कार्रवाई से रेहड़ी वाले खासे नाखुश हैं. ऐसे में धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों के आरोपों को लेकर हमने नगर निगम कमिश्नर से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि रेहड़ी-फड़ी लगाने के लिए प्रशासन ने अलग से जगह दी हुई है लेकिन ये लोग अवैध तरीके से रेहड़ी लगते थे. जिसके कारण मार्किट में जाम की स्थिति बन जाती थी. कमिश्नर की मानें तो इन्हें नोटिस भी दिए गए थे और उसके बाद ही ये कारवाई अमल में लाई गई.
ये भी पढ़ेंः झज्जर में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, सड़क हादसे में 3 की मौत, 2 घायल
डीएसपी से की जांच की मांग
नगर निगम की कार्रवाई और दुकानदारों के खिलाफ शिकायत लेकर रेहड़ी फड़ी लगाने वालों ने अब कानून का दरवाजा भी खटखटाया है. रेहड़ी फड़ी वालों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर डीएसपी से मांग की है कि उनकी रेहड़ियां हटाए जाने की उचित जांच हो. मामले को लेकर बातचीत करते हुए डीएसपी मुनीश ने बताया कि इन लोगों ने मार्केट के दुकानदारों पर पैसे ऐंठने का आरोप भी लगाया है.
दुकानदारों में खुशी
अंबाला की प्रसिद्ध कपड़ा मार्केट लंबे अरसे से जाम और अतिक्रमण की समस्या से जूझ रही थी. ऐसे में नगर निगम की कार्रवाई से दुकानदार खुश नजर आ रहे हैं. दुकानदारों की मानें तो नगर निगम को ऐसी कार्रवाई सप्ताह में दो बार करनी चाहिए ताकि मार्केट में जाम और अतिक्रमण पर काबू रह सके. दुकानदारों की मानें तो बीते रोज जब से निगम की कार्रवाई हुई है, मार्केट में जाम नहीं लग रहा.