अंबाला: हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सभी निजी स्कूलों को डिक्लेरेशन लेटर देने के आदेश दिया है. जिसमें निजी स्कलों को यह जानकारी देनी होगी कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान ट्यूशन फीस के अलावा कोई अन्य चार्ज तो नहीं लिया है. जिसको लेकर निजी स्कूल फेडरेशन ने एतराज जताते हुए इसका विरोध किया है. फेडरेशन ने इसे लीगल सही नहीं कहा है.
इस संबंध में उप जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान शिक्षा विभाग ने सभी निजी स्कूलों को आदेश जारी किया था. इस आदेश में शिक्षा विभाग ने कहा था कि इस बार निजी स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा कोई अन्य चार्ज नहीं करेंगे.
सुधीर कालड़ा ने बताया की अब सभी निजी स्कूलों को डिक्लेरेशन लेटर देना होगा. जिसमें उन्हें यह जानकारी देनी होगी कि उन्होंने इस बार ट्यूशन फीस के अलावा कोई अन्य चार्ज नहीं लिया है और ना ही फीस बढ़ाई है. उन्होंने बताया कि निजी स्कूलों को यह डिक्लेरेशन लेटर जल्द ही शिक्षा विभाग को देना होगा.
वहीं फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल के प्रदेशाध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने एतराज जताते हुए कहा कि यह कानूनी तौर पर उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में स्कूलों का बजट बढ़ने वाला है. इसलिए इस बात को ध्यान में रखकर आदेश होने चाहिए. उन्होंने कहा कि उनके सामने टीचर्स की सैलरी का चैलेंज है.
ये भी पढ़ें- रोहतक PGI में गर्भवती महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, पूरा इलाका किया सील