ETV Bharat / state

हरियाणा रोडवेज में कबड्डी के जरिए नौकरी करने वाले अकेले कर्मचारी हैं सुनील नरवाल - kabaddi player sunil narwal

हरियाणा रोडवेज विभाग में कंडक्टर के पद पर तैनात सुनील नरवाल (Haryana Roadways Bus Conductor Sunil Narwal) 16 हजार कर्मचारियों में इकलौते ऐसे कर्मचारी हैं जो कबड्डी के जरिये विभाग में काम कर रहे हैं. सुनील ने कबड्डी में कई आयाम स्थापित किए है. इस बार फिर से सुशील जस्ट कबड्डी लीग में बतौर कप्तान हिस्सा ले रहे हैं.

Haryana Roadways Bus Conductor Sunil Narwal
सुनील अंबाला कैंट बस अड्डे पर कंडक्टर की पोस्ट पर तैनात हैं.
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 3:13 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 7:45 PM IST

अंबाला: हरियाणा रोवेज विभाग में कंडक्टर के पद पर तैनात सुनील नरवाल (Haryana Roadways Bus Conductor Sunil Narwal) की इन दिनों डिपार्टमेंट में खूब चर्चा चल रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि सुनील रोडवेज विभाग के 16 हजार कर्मचारियों में से इकलौते ऐसे कर्मचारी हैं जो कबड्डी के जरिये विभाग का नाम रोशन कर रहे हैं. सुनील ने कबड्डी में कई आयाम स्थापित किए है. इस बार फिर से सुनील जस्ट कबड्डी लीग में बतौर बेंगलुरु के कप्तान हिस्सा ले रहे (Just Kabaddi League captain Sunil Narwal) हैं. कबड्डी लीग में इस बार 2 विदेशी टीमें भी हिस्सा लेने वाली हैं.

सुनील नरवाल इन दिनों अंबाला कैंट बस स्टैंड पर कंडक्टर की पोस्ट पर तैनात ( kabaddi player sunil narwal) हैं. वे रोडवेज की तरफ से कबड्डी खेलते हैं. सुनील रोडवेज के हजारों कर्मचारियों में से ऐसे अकेले कर्मचारी हैं जो कबड्डी लीग में हिस्सा ले रहे हैं. रोहतक के रहने वाले सुनील साल 2008 में हरियाणा रोडवेज में बतौर कंडक्टर भर्ती हुए थे.

हरियाणा रोडवेज में कबड्डी के जरिए नौकरी करने वाले अकेले कर्मचारी हैं सुनील नरवाल

सुनील ड्यूटी के साथ- साथ प्रैक्टिस भी करते हैं ताकि कबड्डी से जुड़े रहे और वे रोडवेज की शान बने रहे. सुनील शाम से सुबह तक ड्यूटी देते हैं. इसके बाद प्रैक्टिस करते हैं. सुनील ने बताया वे पिछले कुछ सालों से जस्ट कबड्डी लीग में हिस्सा ले रहे हैं. हर साल वे अव्वल आते हैं उन्होंने कहा विभाग भी उन्हें पूरा सपोर्ट करता है.

ये भी पढ़ें- गीता जयंती में आकर्षण का केंद्र बने जंगम जोगी साधु, हाथ में नहीं लेते दान, बस करते हैं शिव का गुणगान


वहीं जब उनको लेकर उनके अंबाला डिपो इंचार्ज से बात की गई तो उन्होंने भी कहा कि सुनील का रोडवेज विभाग पूरा ख्याल रखता है ताकि वे कबड्डी से जुड़े रहे और खेल को भी वक्त दे सकें. सुनील के इंचार्ज ने बताया सुनील का व्यवहार सभी कर्मचारियों से बहुत अच्छा है. पूरा विभाग सुनील को सपोर्ट करता है ताकि उनकी प्रैक्टिस में दिक्कत न आए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करेंEtv Bharat APP

अंबाला: हरियाणा रोवेज विभाग में कंडक्टर के पद पर तैनात सुनील नरवाल (Haryana Roadways Bus Conductor Sunil Narwal) की इन दिनों डिपार्टमेंट में खूब चर्चा चल रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि सुनील रोडवेज विभाग के 16 हजार कर्मचारियों में से इकलौते ऐसे कर्मचारी हैं जो कबड्डी के जरिये विभाग का नाम रोशन कर रहे हैं. सुनील ने कबड्डी में कई आयाम स्थापित किए है. इस बार फिर से सुनील जस्ट कबड्डी लीग में बतौर बेंगलुरु के कप्तान हिस्सा ले रहे (Just Kabaddi League captain Sunil Narwal) हैं. कबड्डी लीग में इस बार 2 विदेशी टीमें भी हिस्सा लेने वाली हैं.

सुनील नरवाल इन दिनों अंबाला कैंट बस स्टैंड पर कंडक्टर की पोस्ट पर तैनात ( kabaddi player sunil narwal) हैं. वे रोडवेज की तरफ से कबड्डी खेलते हैं. सुनील रोडवेज के हजारों कर्मचारियों में से ऐसे अकेले कर्मचारी हैं जो कबड्डी लीग में हिस्सा ले रहे हैं. रोहतक के रहने वाले सुनील साल 2008 में हरियाणा रोडवेज में बतौर कंडक्टर भर्ती हुए थे.

हरियाणा रोडवेज में कबड्डी के जरिए नौकरी करने वाले अकेले कर्मचारी हैं सुनील नरवाल

सुनील ड्यूटी के साथ- साथ प्रैक्टिस भी करते हैं ताकि कबड्डी से जुड़े रहे और वे रोडवेज की शान बने रहे. सुनील शाम से सुबह तक ड्यूटी देते हैं. इसके बाद प्रैक्टिस करते हैं. सुनील ने बताया वे पिछले कुछ सालों से जस्ट कबड्डी लीग में हिस्सा ले रहे हैं. हर साल वे अव्वल आते हैं उन्होंने कहा विभाग भी उन्हें पूरा सपोर्ट करता है.

ये भी पढ़ें- गीता जयंती में आकर्षण का केंद्र बने जंगम जोगी साधु, हाथ में नहीं लेते दान, बस करते हैं शिव का गुणगान


वहीं जब उनको लेकर उनके अंबाला डिपो इंचार्ज से बात की गई तो उन्होंने भी कहा कि सुनील का रोडवेज विभाग पूरा ख्याल रखता है ताकि वे कबड्डी से जुड़े रहे और खेल को भी वक्त दे सकें. सुनील के इंचार्ज ने बताया सुनील का व्यवहार सभी कर्मचारियों से बहुत अच्छा है. पूरा विभाग सुनील को सपोर्ट करता है ताकि उनकी प्रैक्टिस में दिक्कत न आए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करेंEtv Bharat APP

Last Updated : Dec 11, 2021, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.