अंबालाः आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया है. देश से प्रेम करने वाले लोग अपने घरों पर तिरंगे फहरा रहे हैं तो वहीं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर तिरंगे के साथ दूसरा झंडा लगाया है. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ दूसरा झंडा लगाने पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने (anil vij reaction on Mehbooba Mufti) निशाना साधा है. विज ने कहा कि देश में आज भी कुछ ताकतें हैं जो देश को तोड़ना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि इन्हीं ताकतों को हराने के लिए राष्ट्रभक्त नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान चलाया है.
उन्होंने कहा कि देश के हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा रहा है और कश्मीर में भी घर-घर (mahabuba mufti former cm jammu kashmir) तिरंगा लहरा रहा है. लेकिन कुछ अलगाववादियों को एकता पसंद नहीं आ रही है. बता दें कि महबूबा मुफ्ती ने तिरंगे के साथ वो झंडा लगाया है जो कभी जम्मू कश्मीर राज्य का झंडा होता था. लेकिन 2019 के जम्मू कश्मीर पुनर्गठन एक्ट के बाद जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बन गया है और अब वहां का राष्ट्रीय ध्वज भी तिरंगा है.
अनिल विज ने इनेलो नेता अभय चौटाला के भाजपा-जजपा के गठबंधन को ठगबंधन कहने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि इनेलो में अभय अकेले विधायक हैं. उन्हें हरियाणा की जनता ने कॉर्नर कर दिया है और अब कॉर्नर में बैठा आदमी चें चें ही करेगा. अनिल विज ने बिहार में नीतीश कुमार और लालू यादव की पार्टियों में हुए गठबंधन के बाद तेजस्वी यादव के सोनिया गांधी से मिलने के सवाल पर कहा कि अभी नई नई दोस्ती हुई है देखते हैं ये कितने दिन साथ चलते हैं.