अंबाला: नगर निगम चुनावों की वोटिंग 27 दिसम्बर को होनी है. जिसको लेकर सभी पार्टियों की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा की हरियाणा जन चेतना पार्टी ने भी 20 से 14 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. विनोद शर्मा ने कहा कि मेयर पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा व बाकि 6 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जल्द जारी कर दी जाएगी.
नगर निगम चुनावों को लेकर सभी पार्टियां पूरी तैयारियों के साथ मैदान में खडे़ हैं. धीरे-धीरे सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवार तय करने शुरू कर दिए हैं. आज अंबाला में नगर निगम चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कर दी. आज पार्टी अध्यक्ष विनोद शर्मा ने पत्रकार वार्ता कर 20 में से 14 वार्डों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की.
इससे पहले कांग्रेस से अलग हुए पूर्व मंत्री निर्मल सिंह अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके हैं. अभी भाजपा व कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा बाकि है.
ये भी पढ़े: सोनीपत और पंचकूला से बीजेपी ने किस वार्ड से किसे दिया है टिकट? यहां देखें पूरी लिस्ट