अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज रविवार को एक अलग ही अंदाज में दिखाई दिए. विपक्ष पर हमेशा हावी रहने वाले और उनके द्वारा की जाने वाली बयानबाजी का तुरंत पलटवार करने वाले अनिल विज अपने कुछ दोस्तों के साथ टी प्वाइंट पर चाय की चुस्की लेते हुए गाने गुन गुनाते दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें: बंगाल इलेक्शन: अनिल विज का 'दीदी' पर निशाना, कहा- जो चुनाव में रोता है वही चुनाव भी खोता है
हाल ही में कोरोना को मात देकर घर लौटे अनिल विज काफी समय बाद अपने पूराने अड्डे पर दोस्तों के साथ चाय पीते दिखाई दिए और इस दौरान वो 1966 में बनी फिल्म उपकार का एक गीत कसमें, वादे, प्यार वफा गाते नजर आए.
ये भी पढ़ें: राकेश टिकैत पर बरसे अनिल विज, बोले- टिकैत की बात उनके नेता ही नहीं मानते
हरियाणा के गह मंत्री अनिल विज के इस अंदाज को देख कर उनके दोस्तों के चेहरों पर भी मुस्कुराहट दिखाई दी. इस दौरान अनिल विज अपने दोस्तों के साथ ठहाके भी लगाते नजर आए.