अंबाला: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. ऐसे में देश में बढ़ रहे हिजाब विवाद को लेकर भी हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का बयान सामने (Anil Vij statement on Hijab controversy) आया है. अनिल विज ने हिजाब विवाद पर कहा कि हिजाब पहनने से किसी को कोई भी अपत्ति नहीं होनी चाहिए. कोई भी अगर हिजाब पहनना चाहे वो पहन सकता है, लेकिन अगर कोई शिक्षण संस्थान में जा रहा है तो वहां ड्रेस कोड को फॉलो करना होगा. विज ने कहा कि अगर ड्रेस कोड फॉलो नहीं कर सकते तो वो अपने घर बैठ सकते हैं.
गौरतलब है कि देश में हिजाब विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. जहां कई राजनेता और ख्याति प्राप्त व्यक्ति हिजाब पहनने के समर्थन में आ गए हैं, वहीं कई राजनेता इस पर विरोध कर रहे हैं. हाल ही में नोबल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने भी इसे भयावह बताया है. वहीं गृहमंत्री अनिल विज का हिजाब विवाद पर बयान सामने आया है. इसके अलावा विज ने कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की. डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को फरलो देने के मामले में अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल ने भाजपा राजनीतिक फायदा उठाने के आरोप लगाए थे. जिस पर अनिल विज ने कहा कि यह राजनीतिक लोग हैं, इन्हें हर बात में राजनीति ही नजर आती है.
ये भी पढे़ं- कर्नाटक हिजाब विवाद में कूदीं नोबेल प्राइज विजेता मलाला युसूफजई, लिखा..यह भयावह है
वहीं जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने को लेकर हरियाणा कैबिनेट में पास हुए विधेयक पर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि (Anil Vij on Anti conversion Bill) जो विधेयक पास हुआ है, उसमें डरा-धमकाकर, गुमराह कर, अपनी पहचान छुपा कर, धोखा देकर धर्म बदलने पर रोक लगाई गई है. विज ने कहा कि अगर कोई बिना दबाव के अपनी इच्छा से धर्म बदलना चाहता है तो उसके लिए भी इस बिल में प्रावधान रखा गया है. वो जिला उपायुक्त के पास धर्म बदलने के लिए अप्लाई कर कर अपना धर्म बदल सकता है.
गौरतलब है कि हिजाब को लेकर सारा विवाद जनवरी में शुरू हुआ था, जब कर्नाटक के एक सरकारी महाविद्यालय में छह छात्राओं ने हिजाब पहनकर कॉलेज में एंट्री ली थी. विवाद इस बात को लेकर था कि प्रशासन ने छात्राओं को हिजाब पहनने के लिए मना किया था, लेकिन वे फिर भी इसे पहनकर आईं. इस विवाद के बाद से ही दूसरे कॉलेजों में भी हिजाब को लेकर बवाल शुरू हो गया जिससे कई जगहों पर पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP