अंबाला: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने यूपी में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई मोहम्मद अशरफ की हत्या के बाद कानून व्यवस्था को लेकर किए जा रहे सवालों पर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है. अनिल विज ने सवाल उठाने वाले नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए उन पर जमकर हमला बोला. हरियाणा के गृहमंत्री ने कहा कि वो नेता भूल जाते हैं कि इस देश में आपातकाल भी लगा था.
अतीक अहमद और उसके भाई मोहम्मद अशरफ की हत्या पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा था कि चैराहे पर तालिबानी मारे जाते हैं. ये तालिबानी हुकूमत नहीं चलेगी. इसी मामले पर पलटवार करते हुए हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि कुछ राजनेताओं का माफिया के साथ प्रेम-प्रसंग है. जब किसी माफिया को सुई या कांटा लगता है, तो दर्द इन राजनेताओं को होता है. इसीलिए ये शोर मचाते हैं.
ये भी पढ़ें- अब शाइस्ता बनी गैंग की गॉड मदर, अतीक को जेल भिजवाने वाले रमाकांत दुबे दहशत में
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात को हत्या कर दी गई थी. पुलिस अतीक और उसके भाई को कालविन अस्पताल में मेडिकल कराने के लिए लेकर जा रही थी. इसी दौरान अस्पताल में अंदर जाने से पहले ही मीडियाकर्मी बनकर आये तीन हमलावरों ने अतीक और अशरफ को गोली मार दी.
वारादात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपियों ने जय श्री राम के नारे लगाये और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. मीडिया के कैमरे के सामने हुई इस हत्या से हड़कंप मच गया. हत्यारे गोली मारते रहे लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. हत्या के समय अतीक और उसका भाई पुलिस अभिरक्षा में थे इसलिए यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. हलांकि कार्रवाई के नाम पर सरकार ने थाना प्रभारी समेत 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
ये भी पढ़ें- माफिया से नेता बने अतीक अहमद की कहानी, चार दशक तक चले आतंक का 10 सेकेंड में कैसे हुआ अंत