अंबाला: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल (haryana home minister anil vij) विज ने अंबाला में मनोरोगियों के लिए ओपीडी का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा की स्वास्थ्य सेवाओं में मेंटल हेल्थ को भी जोड़ा गया है. जिसमें PGI चंडीगढ़ अब सहयोग करेगा. इस ओपीडी में चंडीगढ़ पीजीआई से हर बुधवार को मनोरोग विशेषज्ञ आकर बैठा करेंगे और लोगों का इलाज करेंगे.
अनिल विज ने कहा हरियाणा की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जा रहा है. हरियाणा की स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज मजबूत करने में लगे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने अंबाला कैंट सिविल अस्पताल में मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं के लिए ओपीडी (opd of psychiatry in ambala) का उद्घाटन किया. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि चंडीगढ़ पीजीआई से हर बुधवार को मनोरोग विशेषज्ञ यहां आकर बैठा करेंगे और लोगों का इलाज करेंगे.
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल ने कहा हरियाणा की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जा रहा है. उन्होंने बताया अंबाला में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए कई और बीमारियों के लिए भी डॉक्टर्स का प्रबंध किया जा रहा है. इस दौरान पीजीआई के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर विपिन कौशल भी मौजूद रहे. जिन्होंने हरियाणा की बेहतर होती स्वास्थ्य सेवाओं की तारीफ की.