ETV Bharat / state

ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के लिए हरियाणा सरकार ने दिया था ग्लोबल टेंडर, सिर्फ एक कंपनी ने किया आवेदन

ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन के लिए हरियाणा सरकार की ओर से ग्लोबल टेंडर दिया गया था, लेकिन हैरानी की बात ये है कि सिर्फ एक कंपनी ने ही इस टेंडर के लिए आवेदन किया है.

haryana black fungus global tender
ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के लिए हरियाणा सरकार ने दिया था ग्लोबल टेंडर, सिर्फ एक कंपनी ने किया आवेदन
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 4:54 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में बढ़ते ब्लैक फंगस के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन (amphotericin injection) का ग्लोबल टेंडर (black fungus global tender) दिया गया था, लेकिन सिर्फ एक कंपनी ने ही टेंडर के लिए अप्लाई किया है. इसकी जानकारी हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी है.

मीडिया से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ब्लैक फंगस को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पहले ही ग्लोबल टेंडर जारी कर दिया था, लेकिन इस टेंडर के लिए सिर्फ एक कंपनी ने ही आवेदन दिया है.

ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के लिए हरियाणा सरकार ने दिया था ग्लोबल टेंडर, सिर्फ एक कंपनी ने ही किया आवेदन

ये भी पढ़िए: हरियाणा ने कोरोना वैक्सीन के लिए जारी किया 1 करोड़ डोज का ग्लोबल टेंडर

अनिल विज ने कहा कि वैसे तो नियमों के मुताबिक एक कंपनी के आवेदन देने पर टेंडर को दोबारा से खोला जाता है, क्योंकि नियमों के अनुसार कम से कम 3 कंपनियों का आवेदन देना जरूरी है, लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए हरियाणा सरकार नियमों में ढील देने जा रही है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा के इस जिले में ब्लैक फंगस का कहर, गुरुवार को दूसरे मरीज ने तोड़ा दम

अनिल विज ने बताया कि ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में दवाई की जरूरत को देखते हुए नियमों में छूट देकर टेंडर कंपनी को दे दिया गया है. विज ने बताया कि कंपनी को 15000 एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन का ऑर्डर दिया जा रहा है.

जल्द अंबाला में शुरू होगा रिंग रोड का काम

इसके अलावा अंबाला में बनाए जा रहे रिंग रोड को लेकर अनिल विज ने कहा कि जितने भी हाई वे आस-पास से जा रहे हैं. रिंग रोड बनने के बाद सभी आपस में जुड़ जाएंगे. इस रिंग रोड में 50 प्रतिशत खर्च प्रदेश सरकार को देना है और जल्द ही इसके लिए जमीन अधिकृत करने का काम शुरू किया जाएगा. जिसके बाद अंबाला के मुख्य बाजारों में भीड़ कम हो जाएगी.

चंडीगढ़: हरियाणा में बढ़ते ब्लैक फंगस के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन (amphotericin injection) का ग्लोबल टेंडर (black fungus global tender) दिया गया था, लेकिन सिर्फ एक कंपनी ने ही टेंडर के लिए अप्लाई किया है. इसकी जानकारी हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी है.

मीडिया से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ब्लैक फंगस को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पहले ही ग्लोबल टेंडर जारी कर दिया था, लेकिन इस टेंडर के लिए सिर्फ एक कंपनी ने ही आवेदन दिया है.

ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के लिए हरियाणा सरकार ने दिया था ग्लोबल टेंडर, सिर्फ एक कंपनी ने ही किया आवेदन

ये भी पढ़िए: हरियाणा ने कोरोना वैक्सीन के लिए जारी किया 1 करोड़ डोज का ग्लोबल टेंडर

अनिल विज ने कहा कि वैसे तो नियमों के मुताबिक एक कंपनी के आवेदन देने पर टेंडर को दोबारा से खोला जाता है, क्योंकि नियमों के अनुसार कम से कम 3 कंपनियों का आवेदन देना जरूरी है, लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए हरियाणा सरकार नियमों में ढील देने जा रही है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा के इस जिले में ब्लैक फंगस का कहर, गुरुवार को दूसरे मरीज ने तोड़ा दम

अनिल विज ने बताया कि ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में दवाई की जरूरत को देखते हुए नियमों में छूट देकर टेंडर कंपनी को दे दिया गया है. विज ने बताया कि कंपनी को 15000 एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन का ऑर्डर दिया जा रहा है.

जल्द अंबाला में शुरू होगा रिंग रोड का काम

इसके अलावा अंबाला में बनाए जा रहे रिंग रोड को लेकर अनिल विज ने कहा कि जितने भी हाई वे आस-पास से जा रहे हैं. रिंग रोड बनने के बाद सभी आपस में जुड़ जाएंगे. इस रिंग रोड में 50 प्रतिशत खर्च प्रदेश सरकार को देना है और जल्द ही इसके लिए जमीन अधिकृत करने का काम शुरू किया जाएगा. जिसके बाद अंबाला के मुख्य बाजारों में भीड़ कम हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.