अंबाला: मंदिर में शादी करने के बाद कोर्ट से सुरक्षा मांगने आए जोड़े पर पुलिस ने नाबालिक दुल्हन का फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट पेश करने को लेकर आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया और फिर वहां से उसे जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी: ऑटो चालक और उसके साथी ने पति के सामने किया पत्नी से गैंगरेप
इस पूरे मामले में एडिशनल सेशन जज रजनीश बंसल की कोर्ट के आदेश पर आरोपी हरीश और नाबालिक दुल्हन पर 3 जुलाई 2020 को दस्तावेजों में हेराफेरी, लोक सेवक को झूठी सूचना देने और झूठे साक्ष्य गढ़ने जैसी धाराएं लगाई गई है.
ये भी पढ़ें: कैथल: प्रेम विवाह को लेकर हुई हत्या के मामले में फरार आरोपी 14 महीने बाद गिरफ्तार
दरअसल, जब मंदिर में शादी करने के बाद युवक युवती सुरक्षा मांगने पहुंचे तो कोर्ट को उनके दस्तावेजों पर संदेह हो गया था. बर्थ सर्टिफिकेट में कटिंग की हुई थी और जब कोर्ट ने इस पर संदेह जताया तो युवक-युवती पेशी पर ही नहीं आए.
ये भी पढ़ें: झज्जर: मासूम बच्ची की हत्या करने वाला आरोपी पिता गिरफ्तार
इसके बाद कोर्ट ने शादी कराने वाले पुजारी जोगिंद्र शर्मा को बुलाया और पुजारी भी लड़की के असली बर्थ सर्टिफिकेट और पिता के बारे में जानकारी नहीं दे पाया. वहीं युवक-युवती के वकील ने ये कह कर पल्ला झाड़ लिया कि उन्हें नहीं पता कि वो दोनों कहां चले गए.
ये भी पढ़ें: पानीपत स्वास्थ्य विभाग ने लिंग जांच के आरोप में झोलाछाप डॉक्टर को किया काबू
जब कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कराया गया तो जांच में पता चला कि आरोपी हरीश पेशे से ड्राइवर है और लड़की उसके गांव में परिवार के साथ किराए पर रहती थी. बर्थ सर्टिफिकेट कैथल से जारी हुआ दिखाया गया था.
ये भी पढ़ें: भिवानी पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान, 21 आरोपी गिरफ्तार
कैथल स्वास्थ्य विभाग के जन्म-मृत्यु पंजीकरण शाखा ने बताया कि ये सर्टिफिकेट अंजू पुत्री सुभाष चंद निवासी गांव फरल के नाम पर दर्ज है. जिसके बाद 23 जून को कोर्ट ने सिटी पुलिस को केस दर्ज कराने के आदेश दिए थे.