अंबाला: अंबाला एयरबेस में राफेल आने के बाद पशु-पक्षियों को दूर रखने के मकसद से पंजोखरा में कूड़ा डंपिंग प्वॉइंट बनाया गया है, जिसे आज से शुरू किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट पर करीब 70 लाख रुपये का खर्च आया है और डंपिंग प्वॉइंट आधा एकड़ जमीन पर बनाया गया है.
दरअसल, राफेल विमान आने के बाद अंबाला एयरबेस स्टेशन के पास से पक्षियों को कैसे हटाया जाए इसे लेकर प्रशासन और एयरफोर्स को काफी चिंता थी, क्योंकि पक्षियों के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था. इसे देखते हुए ये फैसला लिया गया कि एयरबेस स्टेशन के आसपास कोई भी कूड़ा डंपिंग प्वॉइंट न रहे.
कूड़ा डंपिंग प्वॉइंट खुल जाने के बाद वार्डाें का करीब 18 टन कूड़ा बाहर जा सकेगा, जोकि पशु-पक्षियों को भी दूर रखेगा. अंबाला एयरबेस में राफेल आने के बाद कैंटोनमेंट बोर्ड ने भी अपनी ओर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. पक्षियों को क्षेत्र से दूर रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. वार्डों में कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वो लोगों को जाकर जागरुक करेंगे, ताकि खुले में खाना ना फेंका जाए.
ये भी पढ़िए: पानीपत में बस की समस्या, INSO ने ढोल बजाकर किया प्रदर्शन
इसके अलावा मैरिज होम, स्कूली कार्यक्रमों को लेकर भी सख्ती की गई है. उनको भी निर्देश दिए हैं कि अगर पार्टी या कार्यक्रम कर रहे हैं तो सफाई रखें और खाने को खुले में ना फेंके.