ETV Bharat / state

अंबाला में नहर में गिरी कार, पंजाब के एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत - Latest Hindi news Ambala

अंबाला जिले के गांव इस्माइलपुर के पास नरवाना ब्रांच नहर में कार गिरने से पंजाब के एक ही परिवार के 4 सदस्यों की डूबने से मोत हो गई. घटना के सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर... (Road Accident in Amabala)

Four people after car fell into Narwana branch canal in Ambala
अंबाला में नरवाना ब्रांच नहर में कार गिरने से पंजाब के एक ही परिवार के चार लोगों की मौत.
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 6:37 AM IST

अंबाला: हरियाणा के अंबाला जिले आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. नया मामला अंबाला जिले के इस्माइलपुर गांव के पास आया है, जहां नरवाना ब्रांच नहर में कार गिरने से पंजाब के गांव टिवाणा के एक ही परिवार के 4 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालों में पति पत्नी व उनके 2 बच्चे शामिल हैं. नग्गल थाना पुलिस ने चारों शवों को सिविल अस्पताल मोर्चरी में भेज दिया है. (Road Accident in Amabala) (Narwana branch canal in Ambala)

नग्गल पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कुलबीर सिंह का परिवार मारुति कार में सवार था. कार रविवार सुबह सुबह करीब 11 बजे नरवाना ब्रांच में गिरी थी, जिसकी सूचना उन्हें सोमवार सुबह मिली थी. करीब ढाई घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद कार सहित चारों शव बरामद कर लिए गए. (Four people Died in Road Accident in Amabala)

मृतकों की पहचान 40 वर्षीय कुलबीर सिंह, पत्नी कमलजीत कौर, 16 वर्षीय बेटी जशनप्रीत कौर और 11 वर्षीय खुशदीप कौर के तौर पर हुई है. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है. फिलहाल आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. (Road Accident in haryana) (car fell into Narwana branch canal in Ambala )

ये भी पढ़ें: Rewari road accident: भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

अंबाला: हरियाणा के अंबाला जिले आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. नया मामला अंबाला जिले के इस्माइलपुर गांव के पास आया है, जहां नरवाना ब्रांच नहर में कार गिरने से पंजाब के गांव टिवाणा के एक ही परिवार के 4 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालों में पति पत्नी व उनके 2 बच्चे शामिल हैं. नग्गल थाना पुलिस ने चारों शवों को सिविल अस्पताल मोर्चरी में भेज दिया है. (Road Accident in Amabala) (Narwana branch canal in Ambala)

नग्गल पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कुलबीर सिंह का परिवार मारुति कार में सवार था. कार रविवार सुबह सुबह करीब 11 बजे नरवाना ब्रांच में गिरी थी, जिसकी सूचना उन्हें सोमवार सुबह मिली थी. करीब ढाई घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद कार सहित चारों शव बरामद कर लिए गए. (Four people Died in Road Accident in Amabala)

मृतकों की पहचान 40 वर्षीय कुलबीर सिंह, पत्नी कमलजीत कौर, 16 वर्षीय बेटी जशनप्रीत कौर और 11 वर्षीय खुशदीप कौर के तौर पर हुई है. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है. फिलहाल आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. (Road Accident in haryana) (car fell into Narwana branch canal in Ambala )

ये भी पढ़ें: Rewari road accident: भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.