अंबाला: जसमीत नगर में एक खाली प्लॉट में आग लगने से चार युवक बुरी तरह से झुलस गए. तीन युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक हादसा देर रात हुआ जब चारों युवक परफ्यूम की खाली बोतलों को उठाने खाली प्लॉट में गए थे. इस दौरान एक युवक ने बीड़ी जलाई, जिसके बाद प्लॉट पर फेंकी गई परफ्यूम की बोतलों में आग लग गई. आग लगते ही चारों युवक मदद के लिए चिल्लाने लगे. युवकों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी दमकल विभाग और पुलिस को दी गई.
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाकर युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां से तीन युवकों को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है.
ये भी पढ़िए: भारत बंद को लेकर सोमवार सुबह हरियाणा सरकार की महत्वपूर्ण बैठक