अंबाला: कृषि कानूनों के विरोध में किसान बीते कई महीनों से दिल्ली बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से उनकी मांगों को नहीं माना गया है. जिस वजह किसानों में नाराजगी देखने को मिल रही है. नतीजतन किसानों की ओर से प्रदेश के अंदर बीजेपी और जेजेपी के नेताओ का पुरजोर विरोध किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को अंबाला में किसान केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया और अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल का विरोध करेंगे.
बता दें कि केंद्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया अंबाला शहर की पुरानी अनाज मंडी में कई कार्यों का शिलान्यास करने आएंगे. इस दौरान उनके साथ अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल भी मौजूद रहेंगे. किसानों ने इस कार्यक्रम में पहुंचकर बीजेपी नेताओं का विरोध करने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में कुछ इस तरह किसानों ने मनाया 'पगड़ी संभाल जट्टा' कार्यक्रम
बता दें कि किसान करीब 90 दिनों से कृषि कानूनों का विरोध करते हुए दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच किसानों और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है, लेकिन अबतक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. वहीं आज किसानों की ओर से अपना विरोध जताने के लिए पगड़ी संभाल जट्टा कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था.