नारायणगढ़: शुगर मिल के गेट पर लंबे समय से बकाया पेमेंट को लेकर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) और गन्ना संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया. इस मौके किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी बकाया पेमेंट 10 दिनों के भीतर नही मिलती है तो वह अनिश्चितकालीन के लिए धरना प्रदर्शन पर बैठ जाएंगे. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी भी किसानों के बीच मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-पलवल शुगर मील पर किसानों का 34 करोड़ रुपयों से ज्यादा बकाया
गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि उनकी शुगर मिल अधिकारियों से बातचीत हुई है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि 20 जनवरी तक कि बकाया पेमेंट आगामी 20 मार्च तक किसानों के खाते में डाल दी जायेगी. वहीं उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि कि यदि वह अपने आश्वासन पर खरे नही उतरे तो आगामी 22 मार्च को शुगर मिल और नेशनल हाईवे को ब्लॉक करके धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
भाकियू के प्रवक्ता राजीव शर्मा ने कहा कि इस सीजन की 102 करोड़ और बीते सीज़न की 6 करोड़ यानी कुल 108 करोड़ रुपए किसानों की शुगर मिल पर बकाया राशि है. जिनका अभी तक किसानों को एक रुपया भी नही मिला है. राजीव शर्मा ने कहा कि हर बार शुगर मिल के अधिकारी किसानों को आश्वासन देकर मूर्ख बनाते हैं.