अंबाला: किसान संगठनों के आह्वान पर आज पूरे देश मे सभी टोल प्लाजा को फ्री कराया जा रहा है. जिसके मद्देनजर अंबाला के शंभू बॉर्डर स्तिथ टोल प्लाजा को फ्री करवा दिया गया है. किसानों ने रात 12 बजे ही शंभू टोल प्लाजा पहुंचकर फास्टैग वाली लाइनों को रुकवा दिया. जिसके बाद गाड़ियां बिना किसी टोल टैक्स के प्लाजा से गुजर रही हैं.
इस दौरान किसानों ने बताया कि वो आज पूरे देश में टोल प्लाजा को फ्री कर रहे हैं. पुलिस की ओर से भी उन्हें नहीं रोका जा रहा है, क्योंकि पुलिस भी जानती है कि किसानों को रोकना आसान नहीं है. बता दें कि हरियाणा के कई टोल प्लाजा जैसे घरौंडा टोल प्लाजा और सोनीपत के भिगान टोल प्लाजा को देर रात ही किसानों द्वारा फ्री करा दिया गया है.
गौरतलब है कि किसान नेताओं ने केंद्र सरकार के संशोधन के लिखित प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और सभी किसान नेता 3 कृषि कानून रद्द करवाने और MSP गारंटी कानून लागू करवाने पर अड़िग हैं. साथ ही किसानों की ओर से आगे की रणनीति भी तैयार की गई है. जिसके तहत-
- आज जयपुर-दिल्ली राजमार्ग को अवरुद्ध किया जाएगा
- आज सभी टोल प्लाजा फ्री किए जाएंगे
- किसान अदानी-अंबानी के उत्पादों जैसे रिलायंस की जियो सिम का बहिष्कार करेंगे
- 14 दिसंबर को पूरे देश में होगा विरोध प्रदर्शन
- भाजपा नेताओं का घेराव किया जाएगा
- 14 दिसंबर को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड के किसान जिला मुख्यालयों पर एक दिन का धरना देंगे और अन्य राज्यों के किसान 14 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे.
- जो धरने नहीं लगाएगा वो दिल्ली को कूच करेगा.