अंबालाः गांव भूड़ंगपुर के एक किसान का शव नरवाना ब्रांच नहर के (Farmer suicide in ambala) जनसुई हैड से मिला है. किसान का नाम भूपिंद्र बताया जा रहा है. भूपिंद्र 25 जुलाई से घर से लापता था और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. लेकिन 2 दिनों से उसका कोई पता नहीं चल पा रहा था. आसपास के गांवों में भी उसकी तलाश की गई थी लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया था. सुबह परिजनों को जनसुई हैड (farmer dead body found in ambala) से गोताखोरों का फोन आया और उन्होंने उसका शव मिलने की जानकारी दी. ये खबर सुनते ही घर में मातम पसर गया.
मृतक के भाई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि भूपेंद्र कई दिनों से परेशान चल रहा था. उसकी इस साल गेहूं की (wheat crop damage in ambala) फसल खराब हो गई थी और उस पर कर्ज चढ़ गया था. उन्हें आशंका है कि इसी चिंता में उसने आत्महत्या की है. मृतक के भाई ने बताया कि उसके दो बेटे और एक बेटी है. घर में वो ही कमाने वाला था और उसकी मौत से घरवालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. ग्रामीण भी उसकी मौत से सदमे में हैं.
जनसुई हैड से शव मिलने (Jansui head ambala) की सूचना मिलते ही नन्योला चौकी इंचार्ज रोशन लाल भी पहुंच गए और उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. रोशन लाल ने बताया कि शव की शिनाख्त करने के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई थी जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों की शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.