ETV Bharat / state

हरियाणा में परिवार पहचान पत्र के लिए दर दर की ठोकर खाने को मजबूर लोग, लाखों रुपये में दिखाई गई कमाई - Municipal Council Ambala

अंबाला में परिवार पहचान पत्र में गलत आय (BPL card canceled in Ambala) दर्ज होने से पात्र लोग ही नहीं दिव्यांग भी परेशान हैं. दिव्यांग व्यक्ति जो चल फिर नहीं सकते, उनकी आय भी 5 से 8 लाख रुपए दिखाई गई है, जिससे इन्हें भी अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.

Family ID card in Ambala BPL card in Ambala BPL card canceled in Ambala
परिवार पहचान पत्र बना परेशान पहचान पत्र, अंबाला में गरीब, बुजुर्ग और दिव्यांग परेशान
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 12:42 PM IST

अंबाला में बीपीएल कार्ड रद्द होने से दिव्यांग परेशान.

अंबाला: परिवार पहचान पत्र लोगों के लिए परेशान पहचान पत्र बनता हुआ नजर आ रहा है. दिव्यांग लोग जो चलने में भी सक्षम नहीं है, उनकी कमाई भी इसमें लाखों रुपए में दिखा दी गई है. जिसे दुरुस्त करवाने के लिए दिव्यांगों को सीएससी सेंटर और नगर परिषद में चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है. यहां पहुंचने पर भी उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता है. अधिकारी इन्हें ऑनलाइन पोर्टल पर अपील करने की सलाह देते हैं, ज​बकि अधिकांश अशिक्षित होने के कारण ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नहीं जानते हैं.

परिवार पहचान पत्र में दिखाई गई आय ने हरियाणा के लोगों को कागजों में तो लखपति बना ही दिया है. कागजों में लखपति बने यह लोग इससे परेशान हो रहे हैं. इन्हें नगर परिषद और सीएससी सेंटर पहुंचकर खुद के गरीब होने का सबूत देना पड़ रहा है. कर्मचारियों की लापरवाही के कारण पात्र व्यक्ति भी परेशान हो रहे हैं. परिवार पहचान पत्र बनाने में हुई त्रुटियां लोगों के लिए नई मुसीबत बन गई हैं. इन गड़बड़ियों की वजह से उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है.

अंबाला नगर परिषद पहुंची ऐसी ही एक दिव्यांग महिला ने बताया कि वो चलने फिरने से भी लाचार है, उसका 100% दिव्यांग होने का सर्टिफिकेट भी बना हुआ है. उसके परिवार पहचान पत्र में उसकी आय करीब 8 लाख रुपए दिखाई गई है. महिला ने बताया कि उसकी शादी भी नहीं हुई है और वो काम भी नहीं कर सकती है, इसके बावजूद उसकी आय इतनी बढ़ाकर लिखी हुई है, जिसके कारण उसे सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.

पढ़ें: ई टेंडरिंग के विरोध में प्रदर्शन जारी, करनाल में आमने सामने किसान और पुलिस

यह पहला मामला नहीं है, अंबाला में ऐसे कई दिव्यांग हैं, जिनके पहचान पत्र में गड़बड़ी हुई हैं. ऐसे ही एक शख्स पहुंचे जिनके दोनों हाथ नहीं है, इसके बावजूद उनका गुलाबी राशन कार्ड रद्द कर दिया गया और परिवार पहचान पत्र में आय बढ़ाकर लिख दी है. वहीं एक बुजुर्ग महिला का कहना है कि वो तो खुद कैंसर की मरीज है, उसका भी अंबाला में बीपीएल कार्ड रद्द कर दिया गया. उसकी लड़की भी विकलांग है और घर की छत कच्ची है.

पढ़ें: हरियाणा में बीपीएल परिवारों को तोहफा, राशन में सरसों तेल के लिए 50 रुपये ज्यादा मिलेगा पैसा

इसके बावजूद सरकारी कार्यालय में उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. लोगों को आ रही परेशानी पर नगर परिषद सेक्रेट्री राजेश कुमार ने सफाई देते हुए बताया कि अगर किसी व्यक्ति के परिवार पहचान पत्र में आय 1 लाख 80 हजार तक की है, तो उन्हें सभी सुविधाओं का लाभ सरकार द्वारा दिया जा रहा है. यदि परिवार पहचान पत्र में त्रुटियां हैं, तो ऑनलाइन पोर्टल पर अपील की जा सकती है. इसके लिए एक टीम गठित की गई है, वह पूछताछ करके आय निर्धारित करती है.

अंबाला में बीपीएल कार्ड रद्द होने से दिव्यांग परेशान.

अंबाला: परिवार पहचान पत्र लोगों के लिए परेशान पहचान पत्र बनता हुआ नजर आ रहा है. दिव्यांग लोग जो चलने में भी सक्षम नहीं है, उनकी कमाई भी इसमें लाखों रुपए में दिखा दी गई है. जिसे दुरुस्त करवाने के लिए दिव्यांगों को सीएससी सेंटर और नगर परिषद में चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है. यहां पहुंचने पर भी उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता है. अधिकारी इन्हें ऑनलाइन पोर्टल पर अपील करने की सलाह देते हैं, ज​बकि अधिकांश अशिक्षित होने के कारण ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नहीं जानते हैं.

परिवार पहचान पत्र में दिखाई गई आय ने हरियाणा के लोगों को कागजों में तो लखपति बना ही दिया है. कागजों में लखपति बने यह लोग इससे परेशान हो रहे हैं. इन्हें नगर परिषद और सीएससी सेंटर पहुंचकर खुद के गरीब होने का सबूत देना पड़ रहा है. कर्मचारियों की लापरवाही के कारण पात्र व्यक्ति भी परेशान हो रहे हैं. परिवार पहचान पत्र बनाने में हुई त्रुटियां लोगों के लिए नई मुसीबत बन गई हैं. इन गड़बड़ियों की वजह से उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है.

अंबाला नगर परिषद पहुंची ऐसी ही एक दिव्यांग महिला ने बताया कि वो चलने फिरने से भी लाचार है, उसका 100% दिव्यांग होने का सर्टिफिकेट भी बना हुआ है. उसके परिवार पहचान पत्र में उसकी आय करीब 8 लाख रुपए दिखाई गई है. महिला ने बताया कि उसकी शादी भी नहीं हुई है और वो काम भी नहीं कर सकती है, इसके बावजूद उसकी आय इतनी बढ़ाकर लिखी हुई है, जिसके कारण उसे सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.

पढ़ें: ई टेंडरिंग के विरोध में प्रदर्शन जारी, करनाल में आमने सामने किसान और पुलिस

यह पहला मामला नहीं है, अंबाला में ऐसे कई दिव्यांग हैं, जिनके पहचान पत्र में गड़बड़ी हुई हैं. ऐसे ही एक शख्स पहुंचे जिनके दोनों हाथ नहीं है, इसके बावजूद उनका गुलाबी राशन कार्ड रद्द कर दिया गया और परिवार पहचान पत्र में आय बढ़ाकर लिख दी है. वहीं एक बुजुर्ग महिला का कहना है कि वो तो खुद कैंसर की मरीज है, उसका भी अंबाला में बीपीएल कार्ड रद्द कर दिया गया. उसकी लड़की भी विकलांग है और घर की छत कच्ची है.

पढ़ें: हरियाणा में बीपीएल परिवारों को तोहफा, राशन में सरसों तेल के लिए 50 रुपये ज्यादा मिलेगा पैसा

इसके बावजूद सरकारी कार्यालय में उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. लोगों को आ रही परेशानी पर नगर परिषद सेक्रेट्री राजेश कुमार ने सफाई देते हुए बताया कि अगर किसी व्यक्ति के परिवार पहचान पत्र में आय 1 लाख 80 हजार तक की है, तो उन्हें सभी सुविधाओं का लाभ सरकार द्वारा दिया जा रहा है. यदि परिवार पहचान पत्र में त्रुटियां हैं, तो ऑनलाइन पोर्टल पर अपील की जा सकती है. इसके लिए एक टीम गठित की गई है, वह पूछताछ करके आय निर्धारित करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.