अंबाला: ऑनलाइन तबादला पॉलिसी को लेकर विरोध में बैठे बिजली कर्मियों ने 12 क्रॉस रोड स्थित एक्सईएन ऑफिस में प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि ऑनलाइन तबादला पॉलिसी से बिजली की सप्लाई में परेशानी होगी. नए कर्मचारियों को मालूम ही नहीं होगा की लाइट कहां से ऑन करनी है कहां से ऑफ करनी है. बाकी अन्य महकमों में तो ये पॉलिसी लागू हो सकती है, लेकिन बिजली बोर्ड में नहीं.
यूनियन नेता देवी प्रसाद भट्ट का कहना है कि एचएसईबी वर्कर यूनियन द्वारा ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में सभी डिविजनों में कार्यकारी अभियंता के दफ्तरों के आगे रोष प्रदर्शन किया जा रहा है. अंबाला के पांचों दफ्तरों में भी नंबर-1, नंबर-दो, बब्याल बराड़ा, केसरी के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन में भाग लिया.
ये भी पढे़ं- पानीपत: दबंगों के डर से घर में ही कैद हुआ परिवार, वीडियो जारी कर मांगी मदद
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के तबादला होने पर कर्मचारियों में निगम मैनेजमेंट के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है. निगम मैनेजमेंट द्वारा बिजली कर्मियों की ऑनलाइन तबादले करने की पॉलिसी कि हम घोर निंदा करते हैं और सरकार से अपील करते हैं कि बिजली के कर्मचारियों पर ये ऑनलाइन पॉलिसी लागू ना की जाए.
उन्होंने कहा कि सभी सब-यूनिटों के प्रधान सचिवों ने भी अंबाला सिटी के कार्यकारी अभियंता के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन में भाग लिया. देवी प्रसाद भट्ट ने घोषणा की कि राज्य प्रधान और राज्य महासचिव के आदेश अनुसार आगामी 14 तारीख को सभी साथी पूरे प्रदेश के सर्कल कार्यालयों पर 2 घंटे का विरोध-प्रदर्शन करेंगे.