ETV Bharat / state

अंबाला छावनी नगर परिषद और जन स्वास्थ्य विभाग पर करोड़ों का बिजली बिल बकाया

अंबाला में जन स्वास्थ्य विभाग और अंबाला छावनी नगर परिषद पर सबसे ज्यादा बिजली बिल बकाया है. अब बिजली विभाग ने इनको डिफॉल्टर लिस्ट में शामिल कर लिया है. विभाग ने इन्हें नोटिस देकर जल्द बिल भरने के आदेश दिए हैं.

Electricity bill outstanding on Ambala Municipal Council and Public Health Department
Electricity bill outstanding on Ambala Municipal Council and Public Health Department
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 9:30 PM IST

अंबाला: पिछले लंबे समय से बिजली का प्रयोग करने के बाद बिल ना भरने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए बिजली विभाग कदम उठाने पर मजबूर हुआ है. वर्षों से सरकारी और गैर सरकारी विभागों के करोड़ों रुपये के बिजली बिल भरने वालों की लिस्ट बढ़ती जा रही थी. जिसके चलते कई बार बिजली विभाग द्वारा इन विभागों को सूचित भी किया गया, लेकिन इन विभागों पर कोई असर नहीं पड़ा.

बता दें, इस डिफॉल्टर लिस्ट के अंदर अंबाला छावनी का नगर परिषद और जन स्वास्थ्य विभाग सहित कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थान शामिल हैं. बिजली विभाग के एक्सईएन पवन नरुला ने बताया कि बिजली का बिल ना भरने वालों की लिस्ट में सबसे आगे जन स्वास्थ्य विभाग है, जिसपर करीबन 5 करोड़ 32 लाख रुपये और नगर परिषद पर 2 करोड़ 30 लाख रुपये का बिल बकाया है.

इन सरकारी विभागों पर है 7 करोड़ से ज्यादा का बिजली बिल बकाया, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- प्रॉपर्टी टैक्स ना भरने वाले 40 ठेकों को गुरुग्राम नगर निगम ने किया सील

अब इन्होंने अपने विभाग को बिल की राशि के बारे में अवगत करवाकर 31 मार्च तक बिल भरने का आश्वासन दिया है. बिजली विभाग के एक्सईएन पवन नरुला ने बताया कि इसी तर्ज पर निजी संस्थानों और घरेलु डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के लिए भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

एक्सईएन पवन नरुला ने कहा कि जिन उपभोगताओं के बिजली के बिल गलत आए हैं, उन्हें ठीक करके जल्द बिल भरने की हिदायत दी जा रही है. साथ ही उन्होंने बतया कि जिन्होंने बिल जमा करवा दिए हैं, उनके मीटर लगवा दिए गए हैं.

अंबाला: पिछले लंबे समय से बिजली का प्रयोग करने के बाद बिल ना भरने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए बिजली विभाग कदम उठाने पर मजबूर हुआ है. वर्षों से सरकारी और गैर सरकारी विभागों के करोड़ों रुपये के बिजली बिल भरने वालों की लिस्ट बढ़ती जा रही थी. जिसके चलते कई बार बिजली विभाग द्वारा इन विभागों को सूचित भी किया गया, लेकिन इन विभागों पर कोई असर नहीं पड़ा.

बता दें, इस डिफॉल्टर लिस्ट के अंदर अंबाला छावनी का नगर परिषद और जन स्वास्थ्य विभाग सहित कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थान शामिल हैं. बिजली विभाग के एक्सईएन पवन नरुला ने बताया कि बिजली का बिल ना भरने वालों की लिस्ट में सबसे आगे जन स्वास्थ्य विभाग है, जिसपर करीबन 5 करोड़ 32 लाख रुपये और नगर परिषद पर 2 करोड़ 30 लाख रुपये का बिल बकाया है.

इन सरकारी विभागों पर है 7 करोड़ से ज्यादा का बिजली बिल बकाया, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- प्रॉपर्टी टैक्स ना भरने वाले 40 ठेकों को गुरुग्राम नगर निगम ने किया सील

अब इन्होंने अपने विभाग को बिल की राशि के बारे में अवगत करवाकर 31 मार्च तक बिल भरने का आश्वासन दिया है. बिजली विभाग के एक्सईएन पवन नरुला ने बताया कि इसी तर्ज पर निजी संस्थानों और घरेलु डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के लिए भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

एक्सईएन पवन नरुला ने कहा कि जिन उपभोगताओं के बिजली के बिल गलत आए हैं, उन्हें ठीक करके जल्द बिल भरने की हिदायत दी जा रही है. साथ ही उन्होंने बतया कि जिन्होंने बिल जमा करवा दिए हैं, उनके मीटर लगवा दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.