अंबाला: हरियाणा विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है, जिसको लेकर चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पोलिंग पार्टियों को EVM मशीनें वितरित कर दी गयी हैं. अंबाला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि सुरक्षा से लेकर EVM मशीन वितरण तक सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं.
अंबाला जिले में कुल मतदाता
विधानसभा स्तर पर नियुक्त निर्वाचन अधिकारियों की देखरेख में चुनाव से जुड़े सभी काम पूरे कर लिए गए हैं. अंबाला जिले में 908 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. अंबाला जिले में कुल 8 लाख 42 हजार 852 वोटर हैं. नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 80 हजार 850 मतदाता हैं. जिनमें पुरूष मतदाता 96 हजार 394 और महिला मतदाता 84 हजार 454 तथा अन्य 3 (ट्रांसजेंडर) मतदाता शामिल हैं.
अंबाला छावनी विधानसभा में वोटर
अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 96 हजार 1 मतदाता हैं, जिनमें पुरूष मतदाता 1 लाख 4 हजार 16 और महिला मतदाता 91 हजार 979 हैं तथा अन्य 6 (ट्रांसजेंडर) मतदाता शामिल हैं. अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 53 हजार 443 मतदाता हैं, जिनमें पुरूष मतदाता 1 लाख 32 हजार 860 और महिला मतदाता 1 लाख 20 हजार 576 और अन्य 8 (ट्रांसजेंडर) मतदाता शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:-चुनाव के लिए नहीं दी गाड़ी तो काट दिया 10 हजार रुपये का चालान, वीडियो वायरल
अंबाला में नए वोटर
मुलाना विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 12 हजार 557 मतदाता हैं, जिनमें पुरूष मतदाता 1 लाख 13 हजार 794 और महिला मतदाता 98 हजार 763 हैं. जिला में 4 हजार 194 सर्विस वोटर भी हैं. जिले में 5 हजार 632 दिव्यांग मतदाता भी इनमें शामिल हैं. वहीं लोकसभा चुनाव के बाद मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ हैं, तथा 14 हजार 785 नए मतदाता बने हैं.