अंबाला: किसान आंदोलन में चंदा देकर भागीदारी देने के लिए एक पोस्ट आजकल वायरल हो रही है. इस पोस्ट में किसानों के 26 जनवरी के ट्रैक्टर रैली के लिए एक्सिस बैंक के एक एकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा गया है. ये पोस्ट गुरनाम सिंह चढ़ूनी नाम के फेसबुक पेज से वायरल हो रहा है, लेकिन भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी का कहना है कि उनके या उनके संगठन की तरफ से ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया गया है.
इस पोस्ट को लेकर भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने आमजन से अपील करी है कि किसी ने मेरे नाम से फेसबुक पर फेक एकाउंट बनाया है और आमजन से चंदा मांगने की अपील कर रहा है.
ये पढ़ें- भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी सस्पेंड
उन्होंने बताया कि इसमें बाकयदा एक्सिस बैंक का एकाउंट नंबर और आईएफसी कोड भी साझा किया है. उन्होंने लोंगों से अपील की है कि इस तरह के फेक एकाउंट्स की पूरी जानकारी लें और ऐसा पोस्ट करने वाले के बारे में पता चलता है तो वो एफआईआर दर्ज करवाएंगे.