अंबाला: अंबाला शहर के सिविल अस्पताल में गुरुवार शाम जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने ट्रॉमा सेंटर के बाहर जमकर बवाल किया. बता दें कि न्यू शिवालिक नगर के 21 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया था, जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल लाया गया.
इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. युवक की मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजन आपा खो बैठे और उन्होंने ट्रॉमा सेंटर के बाहर जोरदार बवाल शुरू कर दिया. परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए.
परिजनों ने डॉक्टर्स पर लगाया लापरवाही का आरोप
ट्रॉमा सेंटर के बाहर हो रहे हंगामे की सूचना मिलने के बाद सिविल अस्पताल को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने हंगामा कर रहे मृतक के परिजनों को समझाया और मामले को शांत किया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने युवक को समय रहते न तो इलाज दिया और न ही रेफर किया, जिसकी वजह से उसकी जान चली गई.
ये भी पढ़िए: दादरी में दर्जनों लोगों पर युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप
वहीं अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मृतक के परिजनों द्वारा लगाए आरोपों को सिरे नकारते हुए कहा कि युवक को गंभीर अवस्था मे अस्पताल में लाया गया था. जिसके बाद उसे हर संभव इलाज दिया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.