अंबाला : हरियाणा के अंबाला में दिन दिहाड़े एक दुकानदार पर हमलावरों ने तलवारों और डंडों से हमला करने (Deadly Attack on shopkeeper) का मामला सामने आया है. इस हमले में दुकान मालिक सहित एक अन्य लड़का घायल हो गया. इन दोनों को इलाज के लिए इलाज के लिए अंबाला सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में (Attack Incident Capture In CCTV) कैद हो गई. पुलिस ने दुकान मालिक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी के आधार पर पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में मारपीट का वीडियो वायरल, लाठी, डंडे और ईटों से किया गया हमला
सीसीटीवी फुटेज देखने पर साफ-साफ पता चल रहा है कि दुकान में किस तरह से तलवारों और डंडों के साथ हमलावर घुसते हैं. इस दौरान वे दुकान में घुसते ही दुकानदार हमला कर देते है. दुकान में मौजूद ग्राहक मौके से भागकर अपनी जान बचाते है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जगाधरी गेट पर एक दुकान में कुछ युवकों ने हमला कर दिया है. इसके बाद वो मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि दुकान मालिक की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ बाय नाम मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके अलावा सीसीटीवी के आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App