अंबाला: किसानों को फसल कटाई में दिक्कत ना आए इसको लेकर अंबाला प्रशासन ने पंजाब और दूसरे जिलों से आने वाली कंबाइन मशीन, ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि को आने की इजाजत दे दी है लेकिन जो लोग मशीन लेकर आ रहे हैं, उनको जरूरी प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है. मशीनों को सैनिटाइज किया जा रहा है. फसल कटाई के लिए आए लोगों का फ्लू टेस्ट भी किया जा रहा है.
वाहनों को किया जा रहा सैनिटाइज
कृषि विभाग का कहना है. यदि दूसरे जिलों से आए लोग दोबारा वापस जाकर अंबाला आते हैं, तो उन्हें फिर से इसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा. इस काम को सफल बनाने के लिए अंबाला में कुल 22 नाके लगाए गए हैं. ज्यादातर वाहन पंजाब से अंबाला में आ रहे हैं और यहीं से वाहन यूपी के लिए भी जा रहे हैं.
इस पर अंबाला स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि वाहनों को कृषि विभाग सैनिटाइज कर रहा है. वे स्वास्थ्य जांच के बाद एंट्री दे रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग का साफ कहना है यदि किसी जांच में कोई भी व्यक्ति में कोरोना लक्षण मिले तो उन्हें वापस भेज दिया जाएगा.
अंबाला प्रशासन के फैसले की वजह से हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर फसल कटाई के लिए आने वाले मजदूरों को भी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. जिसका कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम पर ओवरलोड होना है. स्वास्थ्य विभाग की टीम एक नाके पर 4 घंटे का समय बिता रही है लेकिन एक समय में 22 नाकों पर टीम लगाना स्वास्थ्य विभाग के लिए भी काफी मुश्किल हो रहा है.
ये भी पढ़ें:-लॉकडाउन: मोक्ष के द्वार पर लगा ताला! विसर्जन के इंतजार में पेड़ों पर टंगी अस्थियां