ETV Bharat / state

अंबाला में शुरू हुआ 18 साल की उम्र से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन, पहले दिन जुटे कम लोग

अंबाला में 1 मई से 18 साल की उम्र से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है. पहले दिन रजिस्ट्रेशन कम होने की वजह से लोगों की संख्या कम रही.

Corona Vaccination started in Ambala
Corona Vaccination started in Ambala
author img

By

Published : May 1, 2021, 12:29 PM IST

अंबाला: आज यानी 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में अंबाला को 15 हजार कोरोना वैक्सीन की डोज मिली है. अंबाला स्वास्थ्य विभाग के एएसएमओ (एडिशनल सीनियर मेडिकल ऑफिसर) डॉक्टर सुखप्रीत सिंह ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत के दौरान इस बात की जानकारी दी.

डॉक्टर सुखप्रीत सिंह ने बताया कि अंबाला में 18 साल से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने काम शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में बहुत कम लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए आरोग्य सेतु ऐप और cowin.gov.in पर रजिस्टर करवाया है.

अंबाला में शुरू हुआ 18 साल की उम्र से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन

डॉक्टर ने बताया कि लोगों के कम रजिस्ट्रेशन की वजह से अंबाला में कोरोना वैक्सीन के कम सेंटर खोले गए हैं. जैसे-जैसे लोगों की संख्या बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे कोरोना सेंटर्स को खोला जाएगा. जिले के एएसएमओ डॉक्टर सुखप्रीत सिंह ने आमजन से अपील की है कि वो पहले कोरोना वैक्सीन के लिए आरोग्य सेतु ऐप और cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करें. उसके बाद ही टीकाकरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के ज्यादातर जिलों में आज से नहीं शुरू हो पाएगा 18+ का वैक्सीनेशन, जानें क्या है वजह

कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर गर्वभती और बच्चों को ढूध पिलाने वाली महिलाओं में ये असमंजस की स्तिथि बनी हुई है कि क्या वो कोरोना वैक्सीन लगा सकती हैं या नहीं. इस सवाल पर डॉक्टर सुखप्रीत सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि अभी तक सरकार द्वारा गर्वभती महिला, दूध पिलाने वाली महिला और 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने के निर्देश जारी नहीं हुए हैं. इसलिए उन्होंने इनसे कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर जल्दबाजी ना करने की अपील की.

अंबाला: आज यानी 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में अंबाला को 15 हजार कोरोना वैक्सीन की डोज मिली है. अंबाला स्वास्थ्य विभाग के एएसएमओ (एडिशनल सीनियर मेडिकल ऑफिसर) डॉक्टर सुखप्रीत सिंह ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत के दौरान इस बात की जानकारी दी.

डॉक्टर सुखप्रीत सिंह ने बताया कि अंबाला में 18 साल से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने काम शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में बहुत कम लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए आरोग्य सेतु ऐप और cowin.gov.in पर रजिस्टर करवाया है.

अंबाला में शुरू हुआ 18 साल की उम्र से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन

डॉक्टर ने बताया कि लोगों के कम रजिस्ट्रेशन की वजह से अंबाला में कोरोना वैक्सीन के कम सेंटर खोले गए हैं. जैसे-जैसे लोगों की संख्या बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे कोरोना सेंटर्स को खोला जाएगा. जिले के एएसएमओ डॉक्टर सुखप्रीत सिंह ने आमजन से अपील की है कि वो पहले कोरोना वैक्सीन के लिए आरोग्य सेतु ऐप और cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करें. उसके बाद ही टीकाकरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के ज्यादातर जिलों में आज से नहीं शुरू हो पाएगा 18+ का वैक्सीनेशन, जानें क्या है वजह

कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर गर्वभती और बच्चों को ढूध पिलाने वाली महिलाओं में ये असमंजस की स्तिथि बनी हुई है कि क्या वो कोरोना वैक्सीन लगा सकती हैं या नहीं. इस सवाल पर डॉक्टर सुखप्रीत सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि अभी तक सरकार द्वारा गर्वभती महिला, दूध पिलाने वाली महिला और 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने के निर्देश जारी नहीं हुए हैं. इसलिए उन्होंने इनसे कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर जल्दबाजी ना करने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.