अंबाला: देश में जिस तेजी से कोरोना के मामले बढ़े थे अब उसी तेजी से कोरोना के मामले घट भी रहे हैं. अगर बात हरियाणा की करें तो यहां भी अब कोरोना के मामले तेजी से घट रहे हैं. वहीं अंबाला में भी कोरोना को लेकर स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है. पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर गौर करें तो जिले से 110 नए केस सामने आए हैं. इसके अलावा 24 घंटों में 405 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है.
राहत की बात ये है कि अंबाला में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या मिलने वाले नए कोरोना मरीजों की संख्या से ज्यादा है. यही वजह है कि अंबाला के कोविड अस्पतालों में अब ज्यादातर बेड खाली हो गए हैं. इसके अलावा ऑक्सीजन की खपत भी अब अंबाला में कम हो गई है. पिछले कुछ दिनों में अंबाला जिले से 200 से कम ही केस सामने आ रहे हैं. अगर बात एक्टिव मरीजों की करें तो जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,404 रह गई है.
ये भी पढ़िए: सोमवार को हरियाणा में मिले 3,757 नए पॉजिटिव केस, 95 मरीजों ने तोड़ा दम
पिछले 24 घंटों में अंबाला में 6 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है. इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 453 हो गई है. अब अंबाला की स्थिति पहले के मुकाबले काफी सुधरने लगी है. इसकी जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी सुखप्रीत सिंह ने बताया कि अंबाला में अब कोरोना की स्थिति सामान्य हो रही है. ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में हैं और अस्पतालों में 7 से 8 फीसदी मरीज ही भर्ती हैं.