अंबाला: उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है. सूरज नहीं निकलने की वजह से न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. ठंडी हवाओं की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं कोहरे की वजह सड़क से लेकर रेल यातायात प्रभावित हुआ है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. ठंड की वजह से बाजार भी देर से खुल रहे हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी ठंड से राहत ना मिलने की संभावना जताई है.
चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक 8 जनवरी के बाद से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन तब तक हरियाणा के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम से ठंडी हवाएं चल रही हैं. जिसकी वजह से उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है. अंबाला में दिन का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं रात का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक कई दिनों से सूरज दिखाई नहीं दिया.
इसके अलावा हरियाणा के करनाल जिले में सबसे कम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सूरज नहीं निकलने की वजह से ठंड बहुत बढ़ी है. बढ़ती ठंड का असर दुकानदारों के रोजगार पर भी असर पड़ा है. दुकानदारों के कहना है कि सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया जा रहा है. उनका कहना है कि लोग ठंड से बचने के लिए घर में रहने को मजबूर हैं. जिसकी वजह से दुकानों पर काम भी नहीं है. ग्राहक बाजार में नजर नहीं आता.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में सर्दी और कोहरे का डबल अटैक! मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
ये भी पढ़ें- हरियाणा में शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जानिए कड़ाके की ठंड से कब मिलेगी निजात ?