अंबाला: चंडीगढ़ से सीएम फ्लाइंग टीम ने एडीजीपी आलोक रॉय के नेतृत्व में अंबाला छावनी की राम किशन कालोनी का दौरा किया और लोगों से जानकारी ली. इस एरिया को जिला प्रशासन ने सभी तरफ बेरिकेट लगाकर क्वारंटीन किया हुआ है.
एडीजीपी और सीएम फ़्लाइंग टीम ने सभी इलाके का दौरा करने के बाद घरों और पूरे एरिया को सैनिटाइज किया. इस दौरान अंबाला स्वास्थ्य विभाग की टीम भी इनके साथ मौजूद रही और सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की गई.
इस मौके पर कॉलोनी के लोगों ने टीम पर फूल बरसाकर उनका तालियों बजाकर स्वागत करते हुए हौसला बढ़ाया. एडीजीपी ने मीडिया से बात करते कहा कि अंबाला छावनी के टिम्बर मार्केट को एपिक सेंटर घोषित किया है.
वहीं राम किशन कॉलोनी को भी कंटोनमेंट जोन में रखा गया हैं. उन्होंने आशंका जताई कि अगर लोग सहयोग नहीं करेंगे तो कंटोनमेंट पीरियड बढ़ सकता है. उन्होंने जनता से सहयोग करने की अपील की.